Royal Enfield क्लासिक 500 Pegasus की नई बुकिंग डेट का खुलासा, 25 जुलाई को शुरू होगी सेल्स
रॉयल इनफील्ड 25 जुलाई 2018 को शाम 4 बजे अपनी वेबसाइट पर लिमिटेड एडिशन क्लासिक 500 Pegasus की सेल शुरू करेगी.
News18Hindi
Updated: July 24, 2018, 3:04 PM IST

लिमिटेड एडिशन वाली रॉयल इनफील्ड क्लासिक 500 Pegasus एडिशन सर्विस ब्राउन और ओलिव ड्रैब ग्रीन इन दो कलर में उपलब्ध होगी.
News18Hindi
Updated: July 24, 2018, 3:04 PM IST
रॉयल इनफील्ड ने आखिरकार क्लासिक 500 Pegasus मोटरसाइकिल की नई बुकिंग तारीख का खुलासा कर दिया है. रॉयल इनफील्ड 25 जुलाई 2018 को शाम 4 बजे अपनी वेबसाइट पर लिमिटेड एडिशन क्लासिक 500 Pegasus की सेल शुरू करेगी. इससे पहले, 10 जुलाई को दोपहर 2 बजे इस मोटरसाइकिल की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई थी, लेकिन बुकिंग शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट क्रैश हो गई थी. बुकिंग फिर शुरू हुई, लेकिन उसमें इरर मैसेज आने लगे. इसके बाद रॉयल इनफील्ड के ऑफिशियल ट्विटर पर इसकी बुकिंग को लेकर लगातार इंक्वायरीज आने लगीं. कंपनी ने इसका जवाब दिया कि 10 जुलाई 2018 को रात 8:30 बजे बुकिंग दोबारा शूरू होगी. हालांकि, बाद में बिना किसी ऑफिशियल डेट के बुकिंग को आगे के लिए टाल दिया गया.
Pegasus के कद्रदानों की लंबी फेहरिस्त
नाराज लोगों के ट्वीट के जवाब में रॉयल इनफील्ड ने लिखा, 'रॉयल इनफील्ड की वेबसाइट को मौजूदा समय में तकनीकी खामियों का सामना करना पड़ रहा है. हम इसे दुरुस्त करने में लगे हुए हैं. धन्यवाद.' आमतौर पर इस तरह की तकनीकी दिक्कत का सामना उस समय करना पड़ता है, जब ज्यादा संख्या में लोग वेबसाइट में पहुंच जाते हैं और सर्वर उसके ट्रैफिक को हैंडल नहीं कर पाता है. इसका साफ मतलब है कि Pegasus के कद्रदानों की लंबी फेहरिस्त है. रॉयल इनफील्ड ने इससे पहले WWII इंस्पायर्ड लिमिटेड एडिशन क्लासिक 500 Pegasus एडिशन भारत में लॉन्च किया था. जिसकी एक्स शोरूम कीमत 2.4 लाख रुपये थी.दो कलर ऑप्शन में मिलेगी यह बाइक
लिमिटेड एडिशन वाली रॉयल इनफील्ड क्लासिक 500 Pegasus एडिशन सर्विस ब्राउन और ओलिव ड्रैब ग्रीन इन दो कलर में उपलब्ध होगी. दुनिया भर में इसकी केवल 1,000 यूनिट्स उपलब्ध कराई जाएंगी, जिसमें से 190 मोटरसाइकिलें ब्रिटेन में उपलब्ध कराई जाएंगी. वहीं, इंडियन मार्केट के लिए 250 मोटरसाइकिल रखी गई हैं. प्रत्येक Pegasus एडिशन मोटरसाइकिल में फ्यूल टैंक पर एक यूनीक सीरियल नंबर होगा.
The Classic 500 Pegasus is ready for the online sale. 4 PM Wednesday, July 25th 2018. A ton of thanks for your patience & support. #RoyalEnfieldPegasus #MadeLikeAGun https://t.co/1aJ5oYgc6O pic.twitter.com/8gmD6XWT6Q
— Royal Enfield (@royalenfield) July 23, 2018
Pegasus के कद्रदानों की लंबी फेहरिस्त
नाराज लोगों के ट्वीट के जवाब में रॉयल इनफील्ड ने लिखा, 'रॉयल इनफील्ड की वेबसाइट को मौजूदा समय में तकनीकी खामियों का सामना करना पड़ रहा है. हम इसे दुरुस्त करने में लगे हुए हैं. धन्यवाद.' आमतौर पर इस तरह की तकनीकी दिक्कत का सामना उस समय करना पड़ता है, जब ज्यादा संख्या में लोग वेबसाइट में पहुंच जाते हैं और सर्वर उसके ट्रैफिक को हैंडल नहीं कर पाता है. इसका साफ मतलब है कि Pegasus के कद्रदानों की लंबी फेहरिस्त है. रॉयल इनफील्ड ने इससे पहले WWII इंस्पायर्ड लिमिटेड एडिशन क्लासिक 500 Pegasus एडिशन भारत में लॉन्च किया था. जिसकी एक्स शोरूम कीमत 2.4 लाख रुपये थी.
Loading...
लिमिटेड एडिशन वाली रॉयल इनफील्ड क्लासिक 500 Pegasus एडिशन सर्विस ब्राउन और ओलिव ड्रैब ग्रीन इन दो कलर में उपलब्ध होगी. दुनिया भर में इसकी केवल 1,000 यूनिट्स उपलब्ध कराई जाएंगी, जिसमें से 190 मोटरसाइकिलें ब्रिटेन में उपलब्ध कराई जाएंगी. वहीं, इंडियन मार्केट के लिए 250 मोटरसाइकिल रखी गई हैं. प्रत्येक Pegasus एडिशन मोटरसाइकिल में फ्यूल टैंक पर एक यूनीक सीरियल नंबर होगा.
Loading...
और भी देखें
Updated: February 11, 2019 05:19 PM ISTVIDEO: देखिए, नई Wagon R की टेस्ट ड्राइव