बुलेट वर्तमान में 350cc इंजन के साथ उपलब्ध है.
नई दिल्ली. रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) कई नए बाइक मॉडल्स पर काम कर रही है. ये मॉडल्स 450cc और 650cc प्लेटफॉर्म्स पर आधारित होंगे. इन्वेस्टर्स मीट के दौरान, बाइक निर्माता ने घोषणा की कि वह हिमालयन 450cc सहित 5 नई Royal Enfield 450cc बाइक्स लाएगी.
यह सिंगल-सीट 350cc बॉबर भी पेश करेगी जिसमें अधिक अपराइट राइडिंग पोजीशन, वायर-स्पोक व्हील्स और एक लंबा एग्जॉस्ट पाइप होगा. दिलचस्प बात यह है किरॉयल एनफील्ड अपनी पॉपुलर बाइक बुलेट को भी 650cc इंजन के साथ विकसित कर रहा है जो आरई 650 सीसी ट्विन्स के साथ अपने इंजन को शेयर करने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : Ertiga के बाद एक और धांसू 7 सीटर लाने की तैयारी में मारुति, इनोवा को सीधी टक्कर
नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 बाइक 648cc, एयर और ऑयल-कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन से लैस होगी. मोटर 7,250rpm पर 47bhp की मैक्सिमम पावर और 5,650rpm पर 52Nm का टार्क निकालता है. बाइक में स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स हो सकता है. नई आरई बुलेट 650 के डिजाइन लैंग्वेज में गोल रेट्रो-स्टाइल हेडलैम्प, स्पोक व्हील्स, हेडलैंप कैप और सिंगल पीस सीट शामिल है.
यह भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आएगी रॉयल एनफील्ड हिमालयन, जानें डिटेल
जाहिर है अपकमिंग रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 अपने 350cc वर्जन से अधिक महंगा होगा. बाद वाला वर्तमान में दो वेरिएंट – एक्स किक स्टार्ट और एक्स इलेक्ट्रिक स्टार में उपलब्ध है – जिसकी कीमत 1.50 लाख रुपये और 1.66 लाख रुपये (सभी, एक्स-शोरूम) है. आरई बुलेट 350 देश में कंपनी की सबसे सस्ती बाइक्स में से एक है.
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियर 650 लॉन्च करने के लिए तैयार है जो कि 47बीएचपी, 648सीसी इंजन के साथ बीस्पोक मैपिंग और गियरिंग के साथ आएगा. यह 2,500rpm पर 80 प्रतिशत पीक टॉर्क देने का दावा करता है. बाइक में 135mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 15.7 लीटर का फ्यूल टैंक होगा. Royal Enfield Super Meteor 650 क्रूजर में CEAT ज़ूम क्रूज़ टायर के साथ 19 इंच के फ्रंट और 16 इंच के रियर अलॉय व्हील होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News
PHOTOS: हूबहू बागेश्वर धाम जैसा दरबार चला रहा उनका चेला, वैसे ही निकालता है पर्चा, आप खुद देखा लें
सूर्यकुमार यादव ही नहीं, सचिन तेंदुलकर भी लगातार तीन मैच में हुए डक आउट, फिर शतक और अर्धशतकों की लगाई झड़ी
गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल: भरतपुर की जामा मस्जिद का हिंदू शासक ने कराया था निर्माण, जानें इतिहास और खासियत