होम /न्यूज /ऑटो /Scam 1992 फेम प्रतीक ने खरीदी Mercedes-Benz GLS, जानें क्यों है ये गाड़ी सेलिब्रिटीज की पंसद

Scam 1992 फेम प्रतीक ने खरीदी Mercedes-Benz GLS, जानें क्यों है ये गाड़ी सेलिब्रिटीज की पंसद

 इसकी कीमत रु. 1.16 करोड़ (एक्स-शोरूम, भारत) है.

इसकी कीमत रु. 1.16 करोड़ (एक्स-शोरूम, भारत) है.

अपने कंफर्ट और फीचर्स के चलते जीएलएस सेलिब्रिटीज के बीच कॉपी पॉपुलर एसयूवी है. इस एसयूवी की खासियत इसका स्टर्डी इंजन और ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

Mercedes-Benz GLS लग्जरी लाइन SUV में सबसे ज्यादा सेल दर्ज करती है.
0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 6.3 सेकंड में.
इसकी कीमत रु. 1.16 करोड़ (एक्स-शोरूम) है.

मुंबई. Scam 1992 में हर्षद मेहता का किरदार निभाने वाले प्रतीक गांधी अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. हंसल मेहता निर्देशित, स्कैम 1992 में अपने किरदार को प्रतीक ने यादगार बना दिया था. लेकिन अब प्रतीक ने एक नया कारनामा किया है जिसको लेकर ये चर्चा में हैं. प्रतीक ने हाल ही में नई Mercedes-Benz GLS खरीदी है. प्रतीक ने गाड़ी लेने के बाद अपने परिवार के साथ ही एक फोटो भी शेयर की है जिसमें वे गाड़ी की चाबी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.

जीएलएस की कीमत रु. 1.16 करोड़ (एक्स-शोरूम) है. ये कार अपने कंफर्ट के साथ ही मैचो लुक्स और बेहतरीन फीचर्स के चलते सेलिब्रिटीज में काफी पॉपुलर है. इसकी बैक सीट लैग रूम और एयर फील सस्पेंशन आपको अपने घर में ही बैठे होने का अहसास करवाते हैं.

यह भी पढ़ें- मारुति सुजुकी का सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम 5 नए शहरों में लॉन्च, आपके सिटी में भी है ये सुविधा? क्या है इसका फायदा?

0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 6.3 सेकंड में
ये पावरफुल एसयूवी 3.0-लीटर इन-लाइन 6-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ आती है, जो 326 बीएचपी और 700 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. मोटर को 9G-TRONIC ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. एसयूवी पर ऑल व्हील ड्राइव (एडब्ल्यूडी) मानक के रूप में उपलब्ध है. 7-सीटर एसयूवी 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 6.3 सेकंड में पकड़ लेती है. इसकी इलेक्ट्रॉनिकली गवर्नड टॉप स्पीड 238 किमी प्रति घंटे है.

स्पेशल फीचर
मर्सिडीज-बेंज जीएलएस के कैबिन में आपको 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, 13-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, MBUX UI, साथ ही एक MBUX रियर टैबलेट के साथ डुअल स्क्रीन मिलती है. एक रियर कम्फर्ट पैकेज प्लस भी है जिसमें दूसरी रो में दो सीटों के बीच बड़ा सेंटर आर्मरेस्ट है. वहीं  AIRMATIC पैकेज के साथ अवेलेबल मॉडल में एक्स्ट्रा कंफर्ट का दावा किया जाता है.

यह भी पढ़ें- सितंबर 2022 में बड़ी कारों का रहा जलवा, एसयूवी सबसे लोकप्रिय, देखिए टॉप गाड़ियों की लिस्ट

सेफ्टी फीचर
GLS में 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, सॉफ्ट क्लोजिंग डोर, एक्टिव ब्रेकिंग असिस्ट, प्री-सेफ सिस्टम और सुरक्षा के मोर्चे पर और काफी फीचर्स हैं. साथ ही इस कार में मल्टी-बीम एलईडी हेडलैंप, एम्बियंट, पांच-जोन क्लायमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल फ्रंट सीटें, वेंटिलेटेड सीटें, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, एक ऑटोमेटिक टेलगेट, और बहुत कुछ शामिल हैं.

Tags: Car Review, Mercedes Benz India, Pratik Gandhi, Scam

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें