होम /न्यूज /ऑटो /40 साल पुरानी फोटो में दिखा महिंद्रा की तरक्की का राज, Tweet में संजोए खास पल

40 साल पुरानी फोटो में दिखा महिंद्रा की तरक्की का राज, Tweet में संजोए खास पल

महिंद्रा की गाड़ियों के साथ दो फोटो शेयर किए गए, एक 40 साल पहले का है और एक वर्तमान का. (फोटो साभार ट्वीटर)

महिंद्रा की गाड़ियों के साथ दो फोटो शेयर किए गए, एक 40 साल पहले का है और एक वर्तमान का. (फोटो साभार ट्वीटर)

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को टैग कर एक ट्वीटर यूजर ने दो फोटो पोस्ट कीं. इन फोटो में महिंद्रा की दो गाड़ि ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

महिंद्रा के एक यूजर ने गबरू और अभी की एसयूवी के साथ फोटो ट्वीट किए.
आनंद महिंद्रा ने आभार जताते हुए इसे बड़ी जिम्मेदारी भी बताया.
कई बार ट्वीट के जवाब देते दिखते हैं महिंद्रा के चेयरमैन.

नई दिल्ली. महिंद्रा कंपनी और खासकर आनंद महिंद्रा के लिए एक ट्वीट ऐसा भी रहा जिसने उन्हें गर्व की अनुभूति करवाई. कई दशकों से देश में गाड़ियों का निर्माण कर रही महिंद्रा को लेकर हाल ही में एक व्यक्ति ने फोटो ट्वीट किया. इस खास फोटो में 39 साल का एक अंतर दिखाया गया. जिसको देखने के बाद आप भी चौंकेंगे लेकिन पीढ़ियों तक चल रहे महिंद्रा के प्यार को देख एक पल की खुशी भी जरूर मिलेगी.

प्रमोद जॉर्ज नामक एक व्यक्ति ने दो फोटो ट्वीट किए, एक फोटो में महिला एक छोटी बच्ची के साथ महिंद्रा गबरू के सामने खड़ी है, इसी के साथ एक और फोटो है उसमें एक महिला महिंद्रा एसयूवी के सामने अपने दो छोटे बच्चों के साथ खड़ी है. इसके साथ ही प्रमोद ने लिखा, 39 साल हो गए..बाईं ओर की छोटी लड़की एसयूवी की ओनर है…उम्मीद है कि बच्चे इसे जारी रखेंगे. यही महिंद्रा को परिभाषित करता है.

इसका जवाब भी आनंद महिंद्रा ने उतनी ही सरलता से दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे संदेश विनम्र लगते हैं. वे आपको एक ब्रांड को लेकर अभार और जिम्मेदारी की भावना से भर देते हैं. जिस पर लोगों ने पीढ़ी दर पीढ़ी भरोसा किया है. मुझे उम्मीद है कि महिंद्रा में हर कोई इस जिम्मेदारी को गर्व के साथ निभाएगा.

अक्सर देते हैं जवाब
आनंद महिंद्रा अक्सर ट्विटर पर महिंद्रा कंपनी की कार ओनर्स के ट्वीट और फोटोज को शेयर करने के साथ ही उन्हें जवाब भी देते हैं. अगस्त में तमिलनाड़ की एक मोबाइल की दुकान के ओनर ने ट्वीट कर आनंद महिंद्रा को टैग किया था और कहा था कि 10 साल की मेहनत के बाद एसयूवी खरीदी है, आपका आर्शिवाद चाहिए सर.
इसके जवाब में आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया था कि धन्यवाद, लेकिन यह आप ही हैं जिन्होंने हमें अपनी पसंद से आशीर्वाद दिया है.

Tags: Anand mahindra, Auto News, Car Bike News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें