टाटा ने पंच के लिमिटेड एडिशन काजीरंगा को बंद कर दिया है. (फोटो साभार टाटा मोटर्स)
नई दिल्ली. टाटा मोटर्स ने कंपनी की माइक्रो एसयूवी पंच के चाहने वालों को बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने पंच के टॉप मॉडल काजीरंगा की बिक्री बंद कर दी है. कंपनी ने कार को वेबसाइट पर से भी हटा लिया है. दरअसल पंच काजीरंगा टाटा का ने लिमिटेड एडिशन के तौर पर लॉन्च किया था. अब कार का टॉप मॉडल कैमो स्पेशल एडिशन बिक्री के लिए अवेलेबल है. टाटा ने हालांकि काजीरंगा को बंद करने के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की और न ही ये बताया था कि कार को कब तक कंटिन्यू रखा जाएगा.
काजीरंगा की बात की जाए तो ये फीचर्स से लोडेड थी और इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएन, कॉर्नरिंग फॉग लाइट्स, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, रेन सेनसिंग वाइपर, 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले, बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स मिलते थे.
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी
काजीरंगा में ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों गियर ऑप्शन अवेलेबल थे. पंच में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन आता है जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. अब टाटा जल्द ही पंच का सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इसमें ट्विन सीएनजी सिलेंडर दिया है. इसके साथ ही कार के फीचर्स में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. टाटा ने पहली बार पंच का सीएनजी वेरिएंट ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया था. अब बताया जा रहा है कि पंच सीएनजी को जून में लॉन्च किया जा सकता है.
पंच कैमो की क्या है खासियत
पंच काजीरंगा वेरिएंट के बंद होने के बाद अब कैमो वेरिएंट अवेलेबल है. कैमो में ब्लैक और वाइट रूफ ऑप्शन के साथ ही डार्क ग्रीन कलर का एक्सीरियर है. इसमें डार्क ब्लैक 16 इंच के अलॉय व्हील फिटेड हैं. लेकिन ये क्रिएटिव वेरिएंट (काजीरंगा) पर बेस्ड नहीं हैं. हलांकि टाटा पंच काजीरंगा काफी पॉपुलर थी और पंच के सबसे ज्यादा बिकने वाले वेरिएंट में से भी एक थी. अब माना जा रहा है कि जल्द ही टाटा पंच का कोई और लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर सकती है. हालांकि पहले कंपनी पंच का सीएनजी वेरिएंट बाजार में उतारेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, Tata, Tata Motors