नई दिल्ली. लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच अब टाटा मोटर्स (Tata Motors) भी अपने ग्राहकों को झटका देने वाली है. कंपनी अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करने वाली है. इसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ने वाला है. टाटा मोटर्स के इस कदम से लगातार बढ़ रही महंगाई (Inflation) से परेशान आम आदमी की जेब और ढीली होगी.
टाटा मोटर्स का कहना है कि वह अपने कमर्शियल वाहनों (Commercial Vehicle) की कीमतों में एक अप्रैल 2022 से इजाफा करने वाली है. इन वाहनों की कीमतों में वह 2 से 2.5 फीसदी तक इजाफा कर सकती है. पिछले सप्ताह मर्सिडीज भी लागत बढ़ने का हवाला देते हुए एक अप्रैल 2022 से अपनी कारों की कीमतें 3 फीसदी तक बढ़ाने की घोषणा कर चुकी है.
इन वजह से बढ़ेंगे दाम
टाटा मोटर्स ने बताया कि रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के बाद से कच्चे तेल और कमोडिटी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इससे वाहनों की लागत बढ़ रही है. इस्पात, एल्युमीनियम एवं अन्य कीमती धातुओं समेत कमोडिटी और अन्य कच्ची सामग्री की कीमतें बढ़ने के कारण उसे अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतें बढ़ानी पड़ रही है.
सबसे बड़ी कमर्शियल कंपनी है टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स कमर्शियल वाहन सेगमेंट में सबसे बड़ी कंपनी है. इसके साथ ही टॉप-3 पैसेंजर व्हीकल कंपनियों में शामिल है. कंपनी ई-वाहन (electric vehicles) सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का प्रयास कर रही है. इसके साथ ही वह एक पॉलिसी फ्रेमवर्क तैयार करने के लिए सरकार के साथ भी काम कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto, Auto News, Tata Motors