टाटा की कारों पर कंपनी बड़ा एक्सचेंज ऑफर चल रहा है. (Image-Twitter@TataMotors_Cars)
नई दिल्ली. यदि आप भी नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और टाटा मोटर्स की कार खरीदना चाहते हैं तो ये राइट टाइम है. टाटा अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है. इसके तहत टाटा की देश भर में मौजूद डीलरशिप्स पर नेशनल एक्सचेंज कार्निवाल चलाया जा रहा है. यहां पर आप अपनी पुरानी कार को आसानी से एक्सचेंज कर सकते हैं इतना ही नहीं कार एक्सचेंज करने के साथ ही आपको कंपनी एक और बड़ा फायदा दे रही है.
कंपनी के अनुसार इस अपग्रेड प्रोग्राम का फायदा उठाने के साथ ही ग्राहकों को 60 हजार रुपये से ज्यादा की छूट भी दी जा रही है. ये छूट टाटा की सभी गाड़ियों पर अवेलेबल है. इसके साथ ही डीलर्स भी कई तरह के और बेनिफिट्स भी दे रहे हैं. कंपनी के अनुसार ग्राहक नेशनल एक्सचेंज कार्निवाल का फायदा 15 फरवरी 2023 तक ले सकते हैं. ये देशभर में 250 से ज्यादा शहरों में कंपनी की डीलरशिप पर उपलब्ध है.
शुरू हुई टियागो ईवी की डिलीवरी
वहीं टाटा मोटर्स ने अपनी कंपनी की इन दिनों सबसे पॉपुलर कार टियागो इलेक्ट्रिक की डिलीवरी भी शुरू कर दी है. कंपनी ने टियागो ईवी को पिछले साल लॉन्च किया था और इसके बाद से ही कार की बंपर बुकिंग हई थी. कार की कीमत की बात की जाए तो ये 8.49 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू है और करीब 11.50 लाख रुपये तक जाती है. हालांकि टाटा ने इस बात को साफ कर दिया था कि ये इंट्रोडक्टरी प्राइस है और आने वाले समय में कार की कीमत को बढ़ाया जाएगा.
टाटा मोटर्स टियागो ईवी को दो बैटरी पैक के साथ पेश कर रही है. छोटा वाला 19.2 kWh का बैटरी पैक है, जिसमें 250 किमी की ड्राइविंग रेंज मिल जाती है. दूसरा बड़ा 24 kWh का बैटरी पैक है, जिसमें 315 किमी की ड्राइविंग रेंज मिल जाती है. टियागो ईवी की कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होकर 11.79 लाख रुपये तक जाती है. दोनों कीमत एक्स-शोरूम हैं. यह चार वेरिएंट्स XE, XT, XZ+ और XZ+ Lux में उपलब्ध है. टियागो ईवी को टक्कर देने के लिए मार्केट में अब तक सिर्फ एक ही इलेक्ट्रिक कार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, Tata Motors, Tata Tiago
Taste Of Indore: दीवाना बना देंगे इंदौर के ये मशहूर फूड, नाम सुनते ही मुंह में आ जाएगा पानी
SKY की जगह लेने को तैयार 3 खिलाड़ी, एक तो लगा चुका है 400 छक्के, दूसरा विदेशी धरती पर ठोक चुका है दोहरा शतक
बॉलीवुड की 5 फिल्में दूर कर देंगी गलतफहमी, 20 साल आगे की थी कहानी, भूल जाएंगे हॉलीवुड, खुला रह जाएगा मुंह