होम /न्यूज /ऑटो /Tata Nexon CNG कब होगी लॉन्च ? कितना होगा माइलेज, इधर है जवाब

Tata Nexon CNG कब होगी लॉन्च ? कितना होगा माइलेज, इधर है जवाब

नेक्सॉन इंडिया की सबसे पॉपुलर एसयूवी कारों में से एक है.

नेक्सॉन इंडिया की सबसे पॉपुलर एसयूवी कारों में से एक है.

टाटा नेक्सॉन सीएनजी में 1.2 लीटर रिवॉर्टन टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि आई-सीएनजी टेक्नॉलजी से लैस होग ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. टाटा मोटर्स ने कुछ वक्त पहले सीएनजी मार्केट में एंटर किया था. जी हां, टाटा टिएगो सीएनजी और टिगोर सीएनजी के बाद यह देसी कंपनी इस साल अपनी दो पॉपुलर कार पंच और अल्ट्रोज के सीएनजी वेरिएंट के साथ ही इंडिया की सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन को सीएनजी पावरट्रेन के साथ लाने की तैयारी कर रही है.

बीते एक साल में कई बार इस कार की टेस्टिंग की खबरें सामने आई हैं.  ऐसे में लोगों को खास तौर पर नेक्सॉन सीएनजी का इंतजार है क्योंकि भविष्य में मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी से इसकी सीधी टक्कर होगी.

यह भी पढ़ें : खत्म हुआ इंतजार, मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी के लिए बुकिंग शुरू, पूरी डिटेल

कीमत (संभावित)
इसका ऑफिशियल प्राइस अभी अनाउंस नहीं हुआ है मगर माना जा रहा है कि टाटा नेक्सॉन सीएनजी को इंडियन मार्केट में 10 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में टाटा मोटर्स की तरफ से इस बारे में आधिकारिक घोषणा हो सकती है.
अपकमिंग टाटा नेक्सॉन सीएनजी के लुक और फीचर्स की बात करें तो नेक्सॉन के पेट्रोल-डीजल वेरिएंट्स की तरह ही नेक्सॉन सीएनजी भी देखने में और खूबियों के लिहाज से काफी फीचर लोडेड कार होगी. दरअसल कार कंपनियां अब सीएनजी कारों पर काफी जोर दे रही है.

यह भी पढ़ें : Car में जले ये लाइट्स तो फौरन हो जाएं सावधान, तुरंत रोक दें कार, चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत

नेक्सॉन सीएनजी में कैसा इंजन
टाटा नेक्सॉन सीएनजी में 1.2 लीटर रिवॉर्टन टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि आई-सीएनजी टेक्नॉलजी से लैस होगा. नेक्सॉन सीएनजी में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिल सकते हैं. टाटा नेक्सॉन वर्तमान में इंडिया की सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है. क्रेटा से इसकी कड़ी टक्कर होती है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Tata Motors

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें