टाटा पंच अपने सेगमेंट की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है.
नई दिल्ली. बाकी कार निर्माताओं की तरह, Tata Motors ने अपनी कारों की पूरी लाइनअप को BS6 चरण II के अनुरूप इंजनों के साथ अपडेट किया है. जबकि Harrier और Safari में कई फीचर जोड़े गए, Tata Motors की बाकी कारों को केवल अपडेटेड इंजन मिले. कारों की इस लाइनअप में Tiago, Tigor, Punch, Nexon और Altroz शामिल हैं. नए आरडीई-अनुरूप इंजनों के साथ, ये सभी कारें अब पहले की तुलना में बेहतर माइलेज क दावा कर रही हैं.
टाटा मोटर्स की सभी कॉम्पैक्ट कारों के पेट्रोल वर्जन से शुरू करके, पंच ने अपनी ईंधन दक्षता में सबसे अधिक ग्रोथ प्राप्त की है, जो कि 1.13 kmpl तक बढ़ी है, जो इस आंकड़े को 20.1 kmpl तक ले जाती है. पंच के अलावा, अन्य कारों के वेरिएशन में Tigor के लिए 0.6 kmpl (19.6 kmpl), Tiago के लिए 1 kmpl (20.01 kmpl), Altroz के लिए 0.7 kmpl (19.3 kmpl) और Nexon के लिए 0.75 kmpl (17.1 kmpl) शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : 9 साल बाद मार्केट में वापसी करेगी Hero Karizma, पावरफुल इंजन, धांसू फीचर्स
Tata Motors ने अल्ट्रोज़ और पंच को पॉवर देने वाले 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन में लो-एंड पावर की कमी को भी संबोधित किया है, जो अब पहले की तुलना में बेहतर ड्राइवबिलिटी प्रदान करने का दावा करते हैं. यह इंजन अल्ट्रोज़ और पंच दोनों पर 86 बीएचपी और 113 एनएम का टार्क पैदा करता है. इन दोनों कारों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा यह इंजन पंच में 5-स्पीड एएमटी और अल्ट्रोज़ में 6-स्पीड डीसीटी के साथ भी उपलब्ध है.
पहले की गई अटकलों के विपरीत, Tata Motors ने Altroz के डीजल-संचालित वेरिएंट को जारी रखने का फैसला किया है. इसके साथ और Hyundai i20 डीजल को बंद करने के साथ, Tata Altroz अब भारत में डीजल-संचालित वेरिएंट के साथ आने वाली एकमात्र हैचबैक है. डीजल अल्ट्रोज़ के लिए, टाटा मोटर्स ने 0.6 kmpl की बढ़ोतरी का दावा किया है, जिसके साथ इसकी दावा की गई ईंधन दक्षता अब 23.6 kmpl है.
यह भी पढ़ें : भारत की सड़कें अभी सुपरकारों के लायक नहीं ? लेम्बोर्गिनी के CEO ने दिया जवाबl
इसके अलावा, नेक्सॉन डीजल के लिए, ईंधन दक्षता में बढ़ोतरी नेक्सन डीजल मैनुअल के लिए 2.1 kmpl (23.2 kmpl) और Nexon डीजल AMT के लिए 2.4 kmpl (24.1 kmpl) है. 1.5-लीटर डीजल इंजन Altroz डीजल में 90 PS की पावर और 200 Nm का टॉर्क और Nexon डीजल में 115 PS की पावर और 260 Nm का टॉर्क पैदा करता है.
1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन को अपडेट करने के अलावा, Tata Motors ने अपनी कारों और SUVs पर दी जाने वाली वारंटी को भी बढ़ा दिया है. टाटा मोटर्स की कारों और एसयूवी पर दी जाने वाली स्टैंडर्ड वारंटी अब 3 साल/1 लाख किमी (जो भी पहले हो) है. पहले ये सभी कारें और एसयूवी 2 साल/75,000 किमी (जो भी पहले हो) के लिए उपलब्ध थीं.
.
Tags: Auto News, Tata Motors
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!
AC की कूलिंग बढ़ाने के लिए ये है 'शर्तिया इलाज', हर कोई नहीं जानता सारे जुगाड़, बिजली भी खूब बचती है!