माइलेज के मामले में सेलेरियो आगे है.
नई दिल्ली. भारतीय बाजार में किफायती और अच्छे माइलेज वाली कारों में शामिल मारुति सुजुकी सेलेरियो और टाटा टियागो लंबे समय से एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं. दोनों मॉडल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. जहां टाटा मोटर्स ने पिछले साल कुछ बहुत ही आकर्षक कॉस्मेटिक अपडेट के साथ टियागो एनआरजी लॉन्च किया था, वहीं मारुति सुजुकी ने भी पिछले साल रिफ्रेश सेलेरियो पेश किया था, ताकि युवा खरीदारों वाले को आकर्षित किया जा सके. हालांकि, सबसे दिलचस्प बात यह है कि सेलेरियो और टियागो दोनों में अब सीएनजी विकल्प भी उपलब्ध है.
जहां मारुति सीएनजी टेक्नोलॉजी पर बड़ा दांव लगा रही है और अपने कई मॉडलों पर एस-सीएनजी कंपनी-फिटेड किट पेश करती है, वहीं टाटा मोटर्स ने इस साल की शुरुआत में सीएनजी टियागो और टिगोर सेडान में लाकर मैदान में प्रवेश किया है. अगर आप भी एक एक सीएनजी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां आपको सेलेरियो सीएनजी और टियागो सीएनजी मॉडल में तुलना करके बता रहे हैं कि कौन सी कार आपके लिए बेस्ट होगी.
ये भी पढ़ें- 1 नवंबर से बदल जाएंगे कार चलाने के नियम, नहीं माने तो होगी सख्त कार्रवाई
मॉडल और कीमत?
मारुति सुजुकी सेलेरियो के केवल एक VXi वेरिएंट में ही सीएनजी का ऑप्शन मिलता है, जिसकी कीमत 6.68 लाख रुपये एक्स शोरूम के करीब है. हालांकि, Tiago कई वेरिएंट्स जैसे XE, XM, XT, XZ+ और XZ+ डुअल-टोन में CNG का ऑप्शन मिलता है, जिनकी कीमत 6.29 लाख रुपये से 7.81 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है. सेलेरियो खरीदने वालों को कुछ फीचर्स से समझौता करना पड़ सकता है, लेकिन टियागो उन खरीदारों के लिए बेस्ट ऑप्शन है, जो सीएनजी के साथ फीचर्स के साथ भी कार चलाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- फोर व्हीलर खरीदने का सपना होगा पूरा, आ रही है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार
इंजन, पावर और माइलेज
सेलेरियो में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें सीएनजी किट लगाई गई है. यह इंजन 57 एचपी की मैक्सिमम पावर और 82 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. दूसरी ओर टियागो में थोड़ा ज्यादा पावरफुल 1.2-लीटर इंजन मिलता है, जो 72 एचपी की मैक्सिमम पावर और 95 एनएम का टार्क जनरेट करता है. दोनों मॉडल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं. टियागो ज्यादा पावर मिल जाती हैं, तो वहीं सेलेरियो में बेहतर सीएनजी माइलेज मिलता है. टियागो के माइलेज के बात करें तो इसमें 26.49 किमी/किलोग्राम तो सेलेरियो में 35.60 किमी/किलोग्राम की फ्यूल एफिशिएंसी मिलती हैं.
दोनों के फीचर्स में अंतर
सेलेरियो सीएनजी केवल VXi मॉडल में पेश की जाती है, इसलिए इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर, फ्रंट और बैक पावर विंडो, पावर-एडजस्टेबल ओआरवीएम, आदि जैसी फीचर्स मिलते हैं, चूंकि टियागो सीएनजी कई ट्रिम्स पर पेश की जाती है, इसलिए इसमें स्पष्ट रूप से ज्यादा फीचर्स मिल जाते हैं. इसमें एलईडी डीआरएल, पावर्ड ओआरवीएम, रिवर्स कैमरा, रियर डिफॉगर जैसे टॉप मॉडल फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Cng car, Maruti Suzuki, Tata Tiago