होम /न्यूज /ऑटो /टाटा के इस फैसले ने बढ़ाई मारुति और हुंडई की चिंता, 1 या 2 नहीं, बल्कि लॉन्च करने वाली है 5 कारें

टाटा के इस फैसले ने बढ़ाई मारुति और हुंडई की चिंता, 1 या 2 नहीं, बल्कि लॉन्च करने वाली है 5 कारें

टाटा CNG के साथ-साथ लीमिटेड वेरिएंट पर भी बड़ा दांव लगा रही है. (News18.com)

टाटा CNG के साथ-साथ लीमिटेड वेरिएंट पर भी बड़ा दांव लगा रही है. (News18.com)

Upcoming Cars: टाटा अब बाजार में कुछ ऐसा करने जा रही है, जिसने मारुति और हुंडई की चिंता को बढ़ा दिया है. टाटा 1 या 2 नह ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

टाटा मोटर्स जल्द ही अल्ट्रोज का रेसर वर्जन लॉन्च कर सकती है.
टाटा मोटर्स की अगली इलेक्ट्रिक कार पंच ईवी होने की संभावना है.
हैरियर ईवी टाटा की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार हो सकती है.

Tata Upcoming Cars: भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स देश की तीसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है. पहले नंबर पर मारुति सुजुकी और दूसरे नंबर पर हुंडई का कब्जा है. टाटा अब बाजार में कुछ ऐसा करने जा रही है, जिसने मारुति और हुंडई की चिंता को बढ़ा दिया है. टाटा 1 या 2 नहीं, बल्कि इस साल 5 कार लॉन्च कर सकती है. इसमें पेट्रोल, डीजल सीएनजी और इलेक्ट्रिक मॉडल भी होंगे.

इस महीने की शुरुआत में ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा मोटर्स ने अपने कई मौजूदा मॉडलों का प्रदर्शन किया, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान इसके कॉन्सेप्ट के साथ-साथ आने वाले वाहनों ने खींचा. कंपनी पहले से ही Nexon EV, Tiago EV और Tigor EV की बदौलत इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टॉप पर है. वहीं अब टाटा CNG के साथ-साथ लीमिटेड वेरिएंट पर भी बड़ा दांव लगा रही है. यहां आपको बता रहे हैं कि टाटा जल्द ही कौन-कौन सी कार लॉन्च कर सकती है.

ये भी पढ़ें- इस सस्ती Bike ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, बन गई इंडिया की नंबर 1 पसंद, Apache और Pulsar तो हैं बहुत पीछे

Tata Altroz Racer
अल्ट्रोज रेसर ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा मोटर्स के पवेलियन में शोकेस किया गया सबसे अट्रैक्टिव मॉडल था. यह हैचबैक का स्पोर्टियर वर्जन है, जिसे पहली बार 2019 में लॉन्च किया गया था. इसमें स्पोर्टी अलॉय और ओआरवीएम ग्लॉसी ब्लैक शेड में हैं. केबिन में हैचबैक 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एयर प्यूरिफायर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स और ड्राइवर डिस्प्ले यूनिट के लिए नए डिजाइन के साथ आता है.

ये भी पढ़ें- मारुति की ‘रेंज रोवर’ है ये सस्ती कार, अंदर से भी है शानदार, महंगी-महंगी गाड़ियां इसके सामने भरती हैं पानी!

Tata Altroz CNG
टाटा मोटर्स अल्ट्रोज के सीएनजी वर्जन पर भी काम कर रही है. इसे साल के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है. खास बात यह होगी कि इसमें  डुअल-सिलेंडर सेट-अप मिलेगा, जिससे बूट स्पेस में भी ज्यादा जगह मिलेगी. हैचबैक के गैर-सीएनजी वर्जन की तुलना में बाहरी स्टाइल या केबिन लेआउट में कोई अंतर नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- ₹25,000 के जुर्माने से बचना है तो गाड़ी में करें ये बदलाव, 3 गलतियां पड़ जाएंगी भारी 

Tata Punch EV
टाटा मोटर्स की अगली बड़ी इलेक्ट्रिक कार पंच ईवी होने की संभावना है. पंच ईवी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, जिसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि की गई है, लेकिन यह एक नए सिग्मा आर्किटेक्चर पर आधारित होगी. अन्य टाटा ईवी की तुलना में अधिक ज्यादा किफायती भी हो सकती है. इसमें की टाटा की जिपट्रॉन पावरट्रेन तकनीक मिलेगी.

Tata Harrier EV
हैरियर ईवी टाटा की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार होगी. यह कंपनी की ओर से सबसे महंगी ईवी होने की भी उम्मीद है. इसकी कीमत 30 लाख रुपये से ऊपर होने का अनुमान लगाया है. ऑटो एक्सपो 2023 में इसे कॉन्सेप्ट के रूप में उतारा गया था, लेकिन दिखाए गए मॉडल के ज्यादा स्टाइल एलिमेंट्स को वैसा ही रखा जा सकता है. इसकी रेंज 400 किलोमीटर से ज्यादा होगी.

Tata Curvv
Curvv यकीनन Tata की अब तक की सबसे शानदार मॉडल है. हालांकि अभी भी कॉन्सेप्ट रूप में है. Curvv को एक ऐसे प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो इसके लिए एक पारंपरिक इंजन के साथ-साथ बैटरी पैक को अलग से रखने की सुविधा देगा. उम्मीद है कि भारतीय बाजार में इसे 2024 के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है.

Tags: Cng car, Electric Car, Electric Vehicles, Tata, Tata Motors

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें