होम /न्यूज /ऑटो /EV खरीदने वाले ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, पेट्रोल-डीजल के खर्चे से ही नहीं टैक्स में भी मिलेगी तगड़ी छूट

EV खरीदने वाले ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, पेट्रोल-डीजल के खर्चे से ही नहीं टैक्स में भी मिलेगी तगड़ी छूट

EV खरीदने पर मिलने वाली टैक्स छूट ब्याज पर मिलती है. प्रिसिपल अमाउंट पर यह लागू नहीं होती.

EV खरीदने पर मिलने वाली टैक्स छूट ब्याज पर मिलती है. प्रिसिपल अमाउंट पर यह लागू नहीं होती.

कई राज्यों ने इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रमोट करने के लिए अपनी नीतियों में बदलाव किया है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

EV खरीदने पर ग्राहकों को कई फायदे होते हैं.
EV बायर्स टैक्स पर 1.5 लाख तक बचा सकते हैं.
यह बेनेफिट टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर दोनों पर मिलेगा.

नई दिल्ली. पिछले कुछ सालों में देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicals) की डिमांड में तेजी आई है. पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के चलते इस मांग में और बढ़ोतरी हुई है. इलेक्ट्रिक वाहन न सिर्फ प्रदूषण मुक्त होते हैं, बल्कि ICE वाहनों की तुलना में इन्हें चलाने का खर्च भी काफी कम आता है.

अगर आपने ऑटो लोन (Auto Loan) लेकर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदा है तो इनकम टैक्स की धारा 80EEB के तहत आप टैक्स में छूट का फायदा उठा सकते हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए इनकम टैक्स विभाग ने हाल ही में नियमों में बदलाव कर इस धारा को जोड़ा है. इससे पहले ऑटो लोन पर यह सुविधा बायर्स को नहीं मिलती थी.

यह भी पढ़ें : Auto Expo 2023: कार खरीदने में न करें जल्दबाजी, इन 5 इलेक्ट्रिक कारों से उठने वाला है पर्दा

कितनी होगी बचत?
80EEB के तहत ऑटो लोन के ब्याज पर सालाना 1.5 लाख रुपये तक की छूट का दावा इलेक्ट्रिक वाहन बायर्स कर सकते हैं. 4 व्हीलर और टू-व्हीलर दोनों की खरीद पर इस टैक्स छूट को क्लेम किया जा सकता है. आपको बता दें कि यह छूट सिर्फ ब्याज पर मिलेगी. प्रिसिंपल अमाउंट पर यह छूट अप्लाई नहीं होती.

यह भी पढ़ें : बदलेगा कार चलाने का तरीका! AI और रोबोटिक्स जैसी फ्यूचर टेक्नोलॉजी से लैस हैं कारें, इस दिन होंगी लॉन्च?

इन्हें मिलेगी छूट
80ईईबी के तहत मिलने वाली इनकम टैक्स छूट का दावा सिर्फ वही ग्राहक कर सकते हैं जो पहली बार इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रहे हैं. यह छूट सिर्फ पर्सनल यूज के लिए ईवी खरीदने पर मिलेगी. किसी कंपनी के नाम पर खरीदे जाने वाले वाहन के खरीदार को टैक्स में छूट नहीं मिलेगी. इसके अलावा, उन्हीं व्यक्तिगत ग्राहक को टैक्स छूट मिलेगी जिन्होंने रजिस्टर्ड बैंक या एनबीएफसी (नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी) से ऑटो लोन का आवेदन किया हो. इसके अलावा सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी की दर में भी कटौती कर दी है. पहले के 12 फीसदी से घटा कर जीएसटी की दर 5 फीसदी कर दी गई है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Electric Car, Income tax, Income tax latest news, Income tax law, Income Tax Planning, Save Money

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें