पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीद रहे हैं., image-canva
नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग बढ़ती जा रही है. देश में बहुत सारी स्टार्टअप कंपनियां इस मांग की पूर्ति करने में जुटी हुई है. इनमें पेट्रोल और डीजल इंजन बनाने वाली कई मशहूर कंपनियां भी शामिल हैं. रेंज और टॉप स्पीड की कमी को दूर करने के लिए लगातार बहुत सारे इंजीनियर काम कर रहे हैं. भारत में 10 ऐसी कंपनियां हैं जो इलेक्ट्रिक व्हीकल बहुत जोर शोर से बनाकर तैयार कर रही है.
अलग-अलग वेरिएंट्स के साथ व्हीकल को लॉन्च करने के पीछे के सबसे बड़ी वजह सभी वर्ग के बीच अपनी पहुंच को स्थापित कर पाना है. अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना चाहते हैं तो इन में से किसी एक को खरीद सकते हैं.
1. Tata Motors
टाटा कंपनी पहले से ही पेट्रोल और डीजल इंजन व्हीकल बनाने का काम कर रही है. आप लोगों की मांग को देखते हुए यह कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल जोर शोर से लॉन्च करने की तैयारी में है. साल 2019 के बाद से इस कंपनी के अब तक ईवीएस, नेक्सॉन ईवी मैक्स, नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है. लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं.
2. हुंडई
इस कंपनी की साल 2019 में कोना एसयूवी भारतीय बाजार में लॉन्च हुई थी. यह एक इलेक्ट्रिक कार है. इसके बाद से ही यह कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माण में जुट गई है. 2028 तक लगभग छह अलग-अलग मॉडल इस कंपनी के लॉन्च होने की बात कही जा रही है. किआ मोटर्स के साथ समझौता करने के बाद दोनों मिलकर इस पर काम करने की तैयारी में है.
3. MG
टाटा मोटर्स के बाद लोग इस कंपनी की इलेक्ट्रिक कार को पसंद कर रहे हैं. इलेक्ट्रिक बाजार में इस कंपनी की लगभग 8.32 फीसदी हिस्सेदारी है. एमजी जेडएस ईवी इलेक्ट्रिक कार सड़कों पर धूम मचा रही है. नए वर्ष की शुरुआत के साथ ही यह कंपनी बजट सेगमेंट में कारें लांच करने की तैयारी में है. एमजी एयर ईवी साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है.
4. हीरो इलेक्ट्रिक
हीरो कंपनी ज्यादातर बजट सेगमेंट में टू व्हीलर लॉन्च करती है. इसकी अभी तक भारतीय बाजार में बहुत सारी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो चुकी है. इनमें हीरो इलेक्ट्रिक ईवीएस, फोटॉन एचएक्स, NYX HX, ऑप्टिमा एलएक्स, फ्लैश एलएक्स, एट्रिया एलएक्स और वेग शामिल है. हालांकि कम रेंज होने की वजह से यह स्कूटर सड़क पर बहुत कम देखने को मिलती है.
5. ओला इलेक्ट्रिक
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के बाद अब बाइक और कार भारतीय बाजार में लाने की तैयारी में है. इस कंपनी की अभी तक ओला S1 एयर, एस1 और एस1 प्रो लॉन्च हो चुकी है. वहीं अगर ग्राहकों की बात करें तो सबसे ज्यादा लोग इसी कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद रहे हैं.
6. एथर एनर्जी
एथर एनर्जी सीधे तौर पर ओला इलेक्ट्रिक को टक्कर दे रही है. इस कंपनी की अभी तक एथर 450x जनरल 3, एथर 450x, एथर 450 प्लस लॉन्च हो चुकी है. 2016 में इस स्टार्टअप कंपनी की शुरुआत हुई थी इसके बाद से ही यह कई एडवांस फीचर्स और दमदार रेंज के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर चुकी है.
7. महिंद्रा इलेक्ट्रिक
महिंद्रा कंपनी पेट्रोल और डीजल इंजन के बाद अब इलेक्ट्रिक वाहन बहुत ही तेजी से बना रही है. 2001 में इस कंपनी के सबसे पहली इलेक्ट्रिक कार रेवा लॉन्च हुई थी. फिलहाल भारतीय बाजार में महिंद्रा e Alfa मिनी, महिंद्रा ई2ओ प्लस, महिंद्रा ईसुप्रो, महिंद्रा ई वेरिटो और महिंद्रा ट्रियो इलेक्ट्रिक इंजन के साथ उपलब्ध है. टाटा मोटर्स के बाद इस कंपनी की कारें सड़कों पर देखने को मिलती है.
8. टीवीएस
टीवीएस कंपनी की बहुत सारी पेट्रोल से चलने वाली बाइक और स्कूटर देखने को मिल जाती है. 2020 में आई क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर आने के बाद से ही यह कंपनी एक के बाद एक कई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर चुकी है. इसकी अभी तक आईक्यूब एस, आईक्यूब एसटी स्कूटर भारतीय बाजार में उपलब्ध है. नए साल यानी 2023 में इस कंपनी की और भी बहुत सारी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने की तैयारी में है.
9. ओकिनावा
ओकिनावा कंपनी स्पोर्टी लुक के साथ बहुत सारी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर चुकी है. इनमें ओकिनावा रिज+, ओकिनावा आईप्रेज+, ओकिनावा ओखी-90, ओकिनावा प्रेज प्रो, ओकिनावा डुअल, ओकिनावा R30 और ओकिनावा लाइट शामिल है. 2015 के बाद से ही लगातार यह कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऊपर काम कर रही है.
यह भी पढ़ें: मशहूर क्रिकेटर ने खरीदी ₹2.07 लाख की बाइक, आखिर क्या है इसकी खासियत?
10. एम्पीयर ईवीएस
शुरुआती समय में इस कंपनी की ज्यादातर स्कूटर विकलांगों को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही थी. 2010 के बाद से ही इसकी बहुत सारी स्कूटर भारतीय बाजार में लांच हो चुकी है. वहीं अगर इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बात करें तो इनमें एम्पीयर मैग्नस EX, एम्पीयर जील EX, एम्पीयर रियो प्लस और एम्पीयर मैग्नस शामिल है.
.
Tags: Auto News, Car Bike News
मिडिल क्लास फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये बजट कारें, स्टाइल और फीचर्स से लोडेड, माइलेज ऐसा कि नहीं होगी कोई चिंता
कागज से नहीं बनता आपके हाथ में रखा नोट, इस चीज का होता है इस्तेमाल, जवाब जानकर नहीं होगा भरोसा पर 100 फीसदी सच
1 हज़ार रुपये सस्ते हुए Vivo के ये दो फोन, कम दाम में 64 मेगापिक्सल कैमरा देख हर कोई खरीदने लगा