सिट्रोन की एक्स-शोरूम कीमत 5.70 लाख रुपए से शुरू होती है.
नई दिल्ली. भारत में इस समय ऑटो मार्केट में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. ज्यादातर कारों के लोकप्रिय मॉडल में कई-कई महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है. इसी बीच फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी सिट्रोन (Citroen) ने भारतीय बाजार में जोरदार रफ्तार से आगे बढ़ रही है. इस कंपनी की कार सिट्रोन C3 लोगों को खूब पसंद आ रही है. सितंबर में इस ऑटो कंपनी का सालाना ग्रोथ 1800 फीसदी से ज्यादा है.
सिट्रोन ने मारुति, हुंडई, टाटा, महिंद्रा जैसी 13 कंपनियों को डिमांड के मामले में पीछे छोड़ दिया. इन प्रमुख कंपनियों को अधिकतम 135% तक की सालाना ग्रोथ ही मिली है. सिट्रोन का प्रदर्शन हर महीने लगातार बेहतर हो रहा है. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि अगस्त 2022 की तुलना में भी 63% की मंथली ग्रोथ मिली है. सिट्रोन ने बीते महीने 1,386 कार बेचीं. सिट्रोन C3 की कीमत टाटा पंच, मारुति स्विफ्ट, हुंडई वेन्यू से काफी कम है.
यह भी पढ़ें- Corona काल से नहीं उबर पा रहा ऑटोमोबाइल सेक्टर, अभी भी नहीं बिक सकीं उतनी गाड़ियां
इलेक्ट्रिक मॉडल भी लाने की तैयारी
सिट्रोन ने भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट मॉडल सिट्रोन C3 के साथ शुरुआत की है. अब कंपनी दूसरे नए मॉडल भी ला रही है. इसी कड़ी में कंपनी सिट्रोन C5 एयरक्रॉस को लेकर आई है. अब कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक मॉडल भी ला रही है. हालांकि, ओवरऑल मार्केट शेयर देखा जाए तो सिट्रोन अभी मारुति, हुंडई, टाटा, महिंद्रा से काफी पीछे है. इसके पास अभी भारतीय बाजार का 1% मार्केट शेयर भी नहीं है.
यह भी पढ़ें- Kia की इस गाड़ी में सामने आई बड़ी खराबी, कंपनी ने वापस बुलाईं 44,174 कारें
सिट्रोन C3 की कीमत
सिट्रोन की C3 मॉडल को ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं. सिट्रोन की एक्स-शोरूम कीमत 5.70 लाख रुपए से शुरू होती है. अपने इस रेंज में ये मारुति स्विफ्ट (5.92 लाख रुपए), टाटा पंच (5.93 लाख रुपए), हुंडई वेन्यू (7.54 लाख रुपए) से बहुत सस्ती है. यही वजह है कि इस SUV लुक जैसी कार को लोग पसंद कर रहे हैं. कंपनी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 75 सिट्रोन C3 कार की डिलीवरी की थी. सिट्रॉन C3 में सेफ्टी के लिए इसमें डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और सीटबेल्ट रिमाइंडर मिलते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto, Auto News, Auto sales, Automobile
IND vs NZ: अहमदाबाद में इन 5 गेंदबाजों की बोलती है तूती, 'लॉर्ड शार्दुल' ने लिए हैं सर्वाधिक टी20 विकेट, टॉप 5
शादीशुदा जिंदगी में अपने पार्टनर से न रखें 5 उम्मीदें, रिश्ता रहेगा मजबूत, लाइफ खुलकर करेंगे एंजॉय
B'day Spl; 30 लाख में बनी और कमाए 9 करोड़ से ज्यादा, भोजपुरी की वो फिल्म; जिसने बदल दी मनोज तिवारी की किस्मत