नई दिल्ली. दुनिया भर में ऑटोमोटिव इंडस्ट्री सेमीकंडक्टर चिप की कमी से जूझ रही है. इस वजह से ज्यादातर कंपनियों के प्रोडक्शन पर असर हुआ है और स्लो प्रोडक्शन के चलते कुछ पॉपुलर कारों पर वेटिंग 20 महीनों तक पहुंच गई है.
यहां ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं, जिन पर भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा वेटिंग चल रही है. अगर आप भी नई खरीदने का सोच रहे हैं तो यहां लिस्ट चेक कर लीजिए कि आपकी पसंदीदा कार कितनी वेटिंग चल रही है?
ये भी पढ़ें- कार खरीदने वाले करें थोड़ा इंतजार! जून में लॉन्च होंगी 6 शानदार कारें, देखें डिटेल्स
इन कारों पर चल रही 4 महीने तक की वेटिंग
स्कोडा स्लाविया सेडान सेगमेंट की सबसे ज्यादा पॉपुलर कारों में एस एक है. स्लाविया के वेरिएंट और डीलरशिप के आधार पर वेटिंग 4 महीने तक पहुंच गई है. मारुति बलेनो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक में से एक है. इसके भी वेरिएंट और डीलरशिप के आधार पर 4 महीने तक की वेटिंग चल रही है.
6 महीने की वेटिंग वाली कारें
कॉम्पैक्ट एसयूवी स्पेस में सबसे ज्यादा फीचर लोडेड वाहनों में से एक एमजी एस्टर पर 6 महीने तक की वेटिंग चल रही है. क्रेटा काफी समय से भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है. हालांकि, क्रेटा पर वेटिंग पीरियड पिछले साल से कम हो गया है. अब इसका वेटिंग पीरिडय एक महीने से 6 महीने तक हो सकता है. किआ सोनेट सबसे लोकप्रिय सब 4 मीटर एसयूवी में से एक है. वेरिएंट और डीलरशिप के आधार पर इस पर लगभग 3 से 6 महीने तक की वेटिंग चल रही है. हाई प्राइस टैग के बावजूद होंडा सिटी ई: एचईवी हाइब्रिड पर 6 महीने की वेटिंग चल रही है.
इन पर चल रही एक साल की वेटिंग
इस लिस्ट में पहला नाम Mahindra Thar है. वेरिएंट और डीलरशिप के आधार पर वेटिंग पीरियड 11 महीने तक जा सकता है. मारुति अर्टिगा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी है. भारतीयों के लिए इस लोकप्रिय एमपीवी को खरीदने के लिए पर्याप्त कारण है. वेरिएंट और डीलरशिप के आधार पर इसका वेटिंग पीरियड 10 महीने तक जा सकती है.
ये भी पढ़ें- ये है दुनिया की सबसे महंगी कार, क्या आप लगा सकते हैं इसकी कीमत का अंदाजा?
इन्हें खरीदने के लिए करना होगा 20 महीने का इंतजार
Kia Carens को 8.99 लाख रुपये से शुरू होने वाली बेहद आकर्षक इंट्रोडक्टरी कीमत पर लॉन्च किया गया था. इस कीमत कैरेंस एक बेहतरीन कार है. प्रीमियम और प्रेस्टीज जैसे पेट्रोल से चलने वाले बेस वेरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड डेढ़ साल से थोड़ा ज्यादा है. Mahindra XUV700 कई एडवांस फीचर्स और पावरफुल डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो भारतीयों के बीच काफी पॉपुलर है. इसके कुछ वेरिएंट के लिए 20 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News