होम /न्यूज /ऑटो /Sunroof वाली कार चाहिए, बजट है कम, चिंता नहीं, 10 लाख में मिलेंगी ये शानदार गाड़ियां

Sunroof वाली कार चाहिए, बजट है कम, चिंता नहीं, 10 लाख में मिलेंगी ये शानदार गाड़ियां

सनरूफ की वो खास कारें जो 10 लाख रुपये के बजट में आप ले सकते हैं.

सनरूफ की वो खास कारें जो 10 लाख रुपये के बजट में आप ले सकते हैं.

सनरूफ की गाड़ियों को खरीदने से पहले सबसे बड़ी समस्या होती है कि इनकी कीमत काफी ज्यादा होती है. लेकिन बाजार में कुछ ऐसी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सनरूफ के साथ सोनेट भी आ रही है.
सबसे सेफ कॉम्पेक्ट एसयूवी नेक्सॉन में भी सनरूफ का ऑप्‍शन मिलता है.
आई 20 के फेसलिफ्ट मॉडल में भी सनरूफ मिलती है.

नई दिल्ली. इन दिनों कारें कई फीचर्स के साथ मिलती हैं. इनमें भी सनरूफ एक खास फीचर है जिसकी चाह हर किसी को होती है. लेकिन सनरूफ फीचर के साथ आने वाली कारों के मॉडल्स ज्यादातर टॉप होते हैं. ऐसे में हर किसी का बजट इनके लिए नहीं होता है. लेकिन अगर आपकी भी चाह सनरूफ वाली कार लेने की चाह है तो आपके लिए ये खबर खास है. आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी कारों के बारे में जो केवल 10 लाख रुपये में आप खरीद सकते हैं.

कम दाम होने के कारण ऐसा भी नहीं है कि ये कारें किसी तरह से कम हों. बल्कि ये वो कारें हैं जो अपने फीचर्स और इंजन कैपेसिटी के हिसाब से भी काफी एडवांस्ड हैं. इनमें एक कार तो ऐसी भी है जिसे ग्लोबल एनसीएपी से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है.

यह भी पढ़ें: होंडा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी से उठा पर्दा, सिंगल चार्ज पर दौड़ेगी 520 किमी

किआ सोनेट
किआ की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक सोनेट के एचटीके प्लस मॉडल में आपको सनरूफ मिलेगी. इस कार की कीमत की बात की जाए तो ये 9.99 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध है. अब सोनेट का फेसलिफ्ट मॉडल भी जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है.

टाटा नेक्सॉन
टाटा का फ्लैगशिप मॉडल नेक्सान भी सनरूफ की इस कैटेगरी में आता है. एनसीएपी से मिली 5 स्टार रेटिंग इसे न केवल सेफ बनाती है बल्कि इसकी पॉपुलैरिटी भी बढ़ताा है. नेक्सॉन एक्सएमएस में सनरूफ का ऑप्‍शन आपको मिलेगा. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 9.20 लाख रुपये है. फिलहाल कॉम्पेक्ट एसयूवी की बात की जाए तो ये सबसे सेफ एसयूवी है.

ह्युंडई i20
इस लिस्ट में ह्युंडई आई 20 ने भी अपनी जगह बनाई है. इंडिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर हैचबैक आई 20 के एस्टा ओ वेरिएंट में सनरूफ का ऑप्‍शन आपको मिल जाएगा. इस वेरिएंट की कीमत की बात की जाए तो ये 9.59 लाख रुपये एक्स शोरूम पर आपको मिल जाएगी. हालांकि इसी वेरिएंट में पहले सनरूफ नहीं आता था लेकिन कुछ समय पहले कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट लॉन्च किया था जिसमें सनरूफ का फीचर जोड़ा गया है.

Tags: Auto News, Car Bike News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें