होम /न्यूज /ऑटो /कार खरीदने में न करें जल्दबाजी, इंडिया में होने वाली है 3 नई एसयूवी की एंट्री

कार खरीदने में न करें जल्दबाजी, इंडिया में होने वाली है 3 नई एसयूवी की एंट्री

भारत में कई कार निर्माता ब्रांड अपनी नई कारें लॉन्च करने वाली है.

भारत में कई कार निर्माता ब्रांड अपनी नई कारें लॉन्च करने वाली है.

कई कार ब्रांड वर्तमान में टाटा, महिंद्रा और होंडा सहित क्रेटा को चुनौती देने के लिए अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने पर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट बेहद पॉपुलर है.
टाटा, महिंद्रा और होंडा इस सेगमेंट में नए मॉडल ला रहे हैं.
इसमें टाटा की कर्व एसयूवी भी शामिल है.

नई दिल्ली. Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी SUVs मिडसाइज़ SUV सेगमेंट में अपना दबदबा बनाए हुए हैं और VW Taigun, Skoda Kushaq, Toyota Grand Vitara, Maruti Grand Vitara, और अन्य जैसे प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देती हैं. जबकि दोनों एसयूवी खरीदारों के लिए एक मजबूत पैकेज की पेशकश करते हैं.

1. Mahindra XUV500 मिड-साइज़ SUV कई रिपोर्ट बताती हैं कि Mahindra वर्तमान में Hyundai Creta, Kia Seltos, VW Taigun, Skoda Kushaq, और अन्य जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देने के लिए जल्द ही भारतीय बाजार में नई-जीन XUV500 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जबकि ब्रांड ने हाल ही में कुछ दिनों पहले एसयूवी का टीजर जारी किया था.

यह भी पढ़ें : Auto Expo 2023: हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी से पर्दा उठा सकता है टाटा मोटर्स, कई नए फीचर्स भी होंगे लॉन्च

2. होंडा मिड साइज एसयूवी होंडा भारतीय बाजार के लिए कई नई एसयूवी पर भी काम कर रही है, जिसमें एक नई मिड साइज एसयूवी भी शामिल है, जो होंडा सिटी 5वीं-जेन के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. यह नया वर्जन भी दो इंजन विकल्पों – 1.5L NA पेट्रोल और 1.5L e:HEV के साथ पेश किए जाने की संभावना है. सिटी की तरह ही, यह नई मिडसाइज़ SUV भी ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, Android Auto और Apple CarPlay के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और बहुत कुछ जैसी सुविधाओं के साथ पेश की जाएगी.

यह भी पढ़ें : नेक्सॉन ईवी को टक्कर देने आ रही Citroen C3 इलेक्ट्रिक, सामने आया फर्स्ट लुक

3. Tata Curvv SUV Coupe Tata ने पहले नई Curvv कॉनेसेप्ट का प्रदर्शन किया था जो 2024 की शुरुआत में अपना डेब्यू करेगी. नई Curvv SUV को पेट्रोल, डीजल, साथ ही ऑल-इलेक्ट्रिक सहित कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा. SUV को ALFA मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा और इसमें एक बड़ा सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक, मल्टी-स्क्रीन डैशबोर्ड और पुश बटन स्टार्ट जैसी सुविधाएं होंगी.

Tags: Auto News, Honda, Mahindra and mahindra

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें