नई दिल्ली. दशहरा-दिवाली पर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे है और आपका बजट केवल 4 लाख रुपये तक का है. तो आपको हम कुछ ऐसी बेहतरीन हैचबैक कारों के बारे मे बता रहे हैं. जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होगी. सबसे खास बात ये है कि इन सभी कारों की प्राइस 4 लाख रुपये से कम है. मारुति सुजुकी सितंबर में भारत में अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार Alto भी छूट दे रही थी. बेहद सस्ती होने के साथ फ्यूल एफिशिएंट भी है. ऑल्टो 800 पर 18 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है.
(1) Maruti Suzuki Alto - मारुति देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. इसकी कारों पर आम भारतीय आसानी से भरोसा भी कर लेते है और करें भी तो क्यों न करें. मारुति ने हमेशा से ही आम भारतीयों की जरूरत के हिसाब से अपनी कारों का निर्माण किया है. ऐसी ही मारुति की कार है ऑल्टो जो देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 796cc का 3 सिलेंडर इंजन लगाया गया है.
जो 6000 Rpm पर 47.3 Hp की मैक्सिमम पावर और 3500 Rpm पर 69 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. अगर माइलेज की बात करें तो मारुति सुजुकी ऑल्टो 1 लीटर पेट्रोल में पूरे 22.05 kmpl का माइलेज देने में सक्षम हैं. वहीं CNG मॉडल की बात करें तो इसका माइलेज 31.59 Km/kg है. Alto को 2,94,800 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में खरीदा जा सकता है.
(2) Maruti S-Presso - इंजन और पावर की बात करें तो मारुति की कारें भारतीय सड़कों पर बेहतरीन प्रदर्शन करती आई है. मारुति फिर भी कोशिश करता है की अपनी सभी कारों में बेहतरीन इंजन दें. इसी बात को आगे बढ़ाते हुए मारुति ने S-Presso में 998cc का 3 सिलेंडर K10B पेट्रोल इंजन दिया हुआ है.
यह इंजन 55,00 आरपीएम पर 67 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 35,00 आरपीएम पर 90 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. अगर माइलेज की बात करें तो मारुति एस-प्रेसो 1 लीटर पेट्रोल में 21.4 किलोमीटर का माइलेज देती है. इस कार की कीमत 3.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
(3) BS6 Datsun Go - Datsun Go के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 75.94 Hp की मैक्सिमम पावर और 104 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ अवेलेबल है. आपको बता दें कि BS6 Datsun Go 19.02 kmpl और CVT में 19.59 kmpl देने में सक्षम है. BS6 Datsun Go को आप 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं.
(4) Renault Kwid BS6 - Renault Kwid BS6 में 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर, पेट्रोल इंजन लगाया गया है. जो कि 68 hp की मैक्सिमम पावर और 91 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार 21-22 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. Renault Kwid BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.92 लाख रुपये हैundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Business, Car, Maruti Alto 800, Maruti Suzuki
FIRST PUBLISHED : October 20, 2020, 05:50 IST