नई दिल्ली. दिवाली बीतने के बाद भी कई बड़ी कार कंपनियों ने अपनी चुनिंदा करों पर डिस्काउंट ऑफर्स जारी रखा है. टोयोटा ने भी इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अपनी कई कारों पर भारी डिस्काउंट के साथ कई शानदार ऑफर्स रखे है. यदि आप टोयोटा की Innova, Glanza और Yaris कार को खरीदते है तो आपको 75 हजार रुपये की बचत होगी. इसके साथ ही आप अन्य ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते है. आइए जानते है टोयोटा की इन कारों को खरीदने पर आपको कितना फायदा हो सकता हैं.
Toyota Innova पर ऑफर- यदि आप टोयोटा की इनोवा कार खरीदते है तो आपको 75 हजार रुपये की बचत हो सकती है. ये बचत आपको इनोवा कार खरीदने पर 20 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 25 हजार रुपये कॉर्पोरेट बोनस के तौर पर मिल सकती है. इसके अलावा यदि आप अपनी पुरानी कार को बदल कर नई इनोवा खरीदते है तो आपको एक्सचेंज बोनस के तहत 30 हजार रुपये का फायदा भी मिल सकता हैं. आपको बता दें इनोवा की दिल्ली एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 15 लाख 66 हजार रुपये है.
Toyota Yaris पर ऑफर- यदि आप टोयोटा की Yaris कार खरीदते है तो आपको 50 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है. कंपनी की तरफ से इसकी खरीद पर ग्राहकों को 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं, एक्सचेंज बोनस/लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को कुल 15,000 रुपये तक की बचत हो सकती है. इसके अलावा कॉर्पोरेट कर्मचारियों को 20,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल रही है. इस कार शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 8.86 लाख रुपये है.
Toyota Glanza पर ऑफर- Toyota Glanza पर कुल 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. कंपनी की तरफ से इस पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं, पुरानी कार के बदले नई Toyota Glanza खरीदने पर ग्राहकों को 10,000 रुपये तक की बचत होगी. इसके अलावा कंपनी की तरफ से इसकी खरीद पर 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7.01 लाख रुपये है.
Toyota Urban Cruiser पर ऑफर- Toyota Urban की दिल्ली एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 8 लाख 41 हजार रुपये है और इसका टॉप मॉडल 11 लाख 55 हजार रुपये का है. कंपनी की तरफ से इस कार पर 5,444 रुपये की लो-कॉस्ट EMI का ऑफर दिया जा रहा है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |