इस एसयूवी ने लॉन्च होते ही हर भारतीय को अपना दीवाना बना दिया. (फोटो: toyota )
इंडिया में एक नई कार खरीदना जरूरत से ज्यादा मान-सम्मान और रुतबे की भी बात है. अगर खरीदी गई गाड़ी कोई धांसू एसयूवी है तो उसका अलग ही जलवा है. इंडिया में एसी कम ही गाड़ियां हैं, जिन्हें लोग कई सालों से केवल नाम की वजह से खरीदते आ रहे हैं. यह गाड़ियां अपने किलर और धांसू लुक की वजह से अलग ही पहचान बनाए हुई हैं. भारत में साल 2009 में पहली बार लॉन्च हुई टोयोटा की फॉर्च्यूनर भी एक ऐसी ही एसयूवी है, जिसने लॉन्च होते ही हर भारतीय को अपना दीवाना बना दिया.
टोयोटा फॉर्च्यूनर को लोग इसके धांसू लुक, जबरदस्त रोड प्रजेंस और बहुत पावरफुल परफॉर्मेंस की वजह से खरीदते हैं. यह विशाल साइज की एसयूवी जब रोड से गुजरती है तो महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियां छोटी नजर आती हैं. इसकी लुक की तरह एसयूवी की कीमत भी काफी धांसू है. भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत 38.92 लाख रुपये से लेकर 60.86 लाख रुपये के बीच है. टोयोटा फॉर्च्यूनर को 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें 4×2 एमटी, 4×2 एटी, 4×4 एमटी, 4×4 एटी और लीजेंडर 4×2 एटी शामिल हैं. टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को भारत में 6 जनवरी, 2021 को लॉन्च किया गया था.
फीचर्स और सेफ्टी
टोयोटा फॉर्च्यूनर में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, कूल्ड ग्लोव-बॉक्स, ड्राइव मोड्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन और एक वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. मॉडल में 7 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, सीट-बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ब्रेक असिस्ट के साथ वीएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल और पार्क असिस्ट फ़ंक्शन के रूप में सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं.
बेहद पावरफुल है एसयूवी का इंजन
टोयोटा फॉर्च्यूनर की लंबाई 4,795mm, चौड़ाई 1,855mm और ऊंचाई 1,835mm है, जबकि व्हीलबेस 2,745mm है. टोयोटा फॉर्च्यूनर को दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसमें एक 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन और एक 2.8-लीटर डीजल इंजन शामिल है. पेट्रोल इंजन 164bhp की पावर और 245Nm का टार्क पैदा करता है, जबकि डीजल इंजन 201bhp की पावर और 420Nm का टार्क (AT के साथ 500Nm) पैदा करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में सिक्स-स्पीड मैनुअल यूनिट और सिक्स-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट शामिल हैं.
ये गाड़ियां देती हैं टक्कर
टोयोटा फॉर्च्यूनर 7 सीट कैपेसिटी के साथ आती है. यह 9 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें स्पार्कलिंग ब्लैक क्रिस्टल शाइन, फैंटम ब्राउन, सुपर व्हाइट, एटिट्यूड ब्लैक, अवंत-गार्डे ब्रॉन्ज, ग्रे मेटैलिक, व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, सिल्वर मेटैलिक और ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन का ऑप्शन शामिल हैं. भारत में Toyota Fortuner का मुकाबला MG Gloster, Mahindra Alturas G4, Volkswagen Tiguan AllSpace और Isuzu MU-X से है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto, Auto News, Autofocus, Automobile, SUV, Toyota, Toyota Motors