होम /न्यूज /ऑटो /सड़कों की असली 'शहंशाह' है ये एसयूवी, जहां से गुजरे थम जाती हैं सब गाड़ियां, खरीदने वाले नहीं देखते कीमत

सड़कों की असली 'शहंशाह' है ये एसयूवी, जहां से गुजरे थम जाती हैं सब गाड़ियां, खरीदने वाले नहीं देखते कीमत

इस एसयूवी ने लॉन्च होते ही हर भारतीय को अपना दीवाना बना दिया. (फोटो: toyota )

इस एसयूवी ने लॉन्च होते ही हर भारतीय को अपना दीवाना बना दिया. (फोटो: toyota )

भारत में साल 2009 में पहली बार लॉन्च हुई टोयोटा की फॉर्च्यूनर भी एक ऐसी ही एसयूवी है, जिसने लॉन्च होते ही हर भारतीय को ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

फॉर्च्यूनर की लंबाई 4,795mm, चौड़ाई 1,855mm और ऊंचाई 1,835mm है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर को दो पावरट्रेन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर 7 सीट कैपेसिटी के साथ और 9 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

इंडिया में एक नई कार खरीदना जरूरत से ज्यादा मान-सम्मान और रुतबे की भी बात है. अगर खरीदी गई गाड़ी कोई धांसू एसयूवी है तो उसका अलग ही जलवा है. इंडिया में एसी कम ही गाड़ियां हैं, जिन्हें लोग कई सालों से केवल नाम की वजह से खरीदते आ रहे हैं. यह गाड़ियां अपने किलर और धांसू लुक की वजह से अलग ही पहचान बनाए हुई हैं. भारत में साल 2009 में पहली बार लॉन्च हुई टोयोटा की फॉर्च्यूनर भी एक ऐसी ही एसयूवी है, जिसने लॉन्च होते ही हर भारतीय को अपना दीवाना बना दिया.

टोयोटा फॉर्च्यूनर को लोग इसके धांसू लुक, जबरदस्त रोड प्रजेंस और बहुत पावरफुल परफॉर्मेंस की वजह से खरीदते हैं. यह विशाल साइज की एसयूवी जब रोड से गुजरती है तो महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियां छोटी नजर आती हैं. इसकी लुक की तरह एसयूवी की कीमत भी काफी धांसू है. भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत 38.92 लाख रुपये से लेकर 60.86 लाख रुपये के बीच है. टोयोटा फॉर्च्यूनर को 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें 4×2 एमटी, 4×2 एटी, 4×4 एमटी, 4×4 एटी और लीजेंडर 4×2 एटी शामिल हैं. टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को भारत में 6 जनवरी, 2021 को लॉन्च किया गया था.

suv, suv in india, toyota hyryder, scorpio n, nexon, xuv 700, grand vitara, jimny, safari, Is Toyota Hyryder worth buying, What will be the prices of Toyota Hyryder, Is Toyota Hyryder launched in India, toyota hyryder 7 seater, toyota hyryder price on road, toyota hyryder booking, toyota hyryder diesel price, toyota hyryder price top model, toyota hyryder ground clearance, toyota hyryder review, What does Scorpio-N mean, What will be the mileage of Scorpio-N, Is Scorpio-N automatic, स्कॉर्पियो एन का क्या मतलब है, scorpio-n booking, scorpio-n 4x4 price, mahindra scorpio, scorpio price, scorpio new, Which is best Nexon or Creta, Which is better Nexon or brezza, Is Nexon a 7 seater, नेक्सन या ब्रेजा में से कौन सा बेहतर है, tata nexon price, tata nexon, tata nexon price on road, nexon car, tata nexon ev, Is XUV700 7 seater price mileage, Is XUV700 7 seater or 5 seater, What is the price of XUV700 Top Model, xuv700 7 सीटर है या 5 सीटर, xuv 700 7-seater price, xuv700 mileage, xuv 700 ax7 price, xuv 700 price and mileage, xuv700 specifications, Is Suzuki Grand Vitara a 7 seater price, What is the price of new Suzuki Grand Vitara, Why Grand Vitara failed in India, क्या सुजुकी ग्रैंड विटारा 7 सीटर प्राइस है, grand vitara seater, grand vitara price in india, grand vitara 7 seater, grand vitara on road price, grand vitara hybrid, grand vitara 2022 nexa, Is Maruti a Jimny 4X4, What is the price of Jimny 7 seater in India

अब लोगों की पहली पसंद बनती जा रहा है एसयूवी सेगमेंट. (फोटो साभार टोयोटा)

ये भी पढ़ें- असंभव हुआ संभव! इलेक्ट्रिक कार से 4000 KM का सफर, कश्मीर से कन्याकुमारी पहुंची, अब कौन छोड़ेगा ये कार

फीचर्स और सेफ्टी
टोयोटा फॉर्च्यूनर में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, कूल्ड ग्लोव-बॉक्स, ड्राइव मोड्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन और एक वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. मॉडल में 7 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, सीट-बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ब्रेक असिस्ट के साथ वीएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल और पार्क असिस्ट फ़ंक्शन के रूप में सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं.

ये भी पढ़ें-  100% ‘शुद्ध लोहा’ है ये गाड़ी, किसी में नहीं टकराने की हिम्मत, फैमिली से प्यार करने वाले खरीदते हैं ये कार

बेहद पावरफुल है एसयूवी का इंजन
टोयोटा फॉर्च्यूनर की लंबाई 4,795mm, चौड़ाई 1,855mm और ऊंचाई 1,835mm है, जबकि व्हीलबेस 2,745mm है. टोयोटा फॉर्च्यूनर को दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसमें एक 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन और एक 2.8-लीटर डीजल इंजन शामिल है. पेट्रोल इंजन 164bhp की पावर और 245Nm का टार्क पैदा करता है, जबकि डीजल इंजन 201bhp की पावर और 420Nm का टार्क (AT के साथ 500Nm) पैदा करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में सिक्स-स्पीड मैनुअल यूनिट और सिक्स-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट शामिल हैं.

ये गाड़ियां देती हैं टक्कर
टोयोटा फॉर्च्यूनर 7 सीट कैपेसिटी के साथ आती है. यह 9 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें स्पार्कलिंग ब्लैक क्रिस्टल शाइन, फैंटम ब्राउन, सुपर व्हाइट, एटिट्यूड ब्लैक, अवंत-गार्डे ब्रॉन्ज, ग्रे मेटैलिक, व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, सिल्वर मेटैलिक और ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन का ऑप्शन शामिल हैं. भारत में Toyota Fortuner का मुकाबला MG Gloster, Mahindra Alturas G4, Volkswagen Tiguan AllSpace और Isuzu MU-X से है.

Tags: Auto, Auto News, Autofocus, Automobile, SUV, Toyota, Toyota Motors

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें