अर्बन क्रूजर हाइराइडर की कीमतें 15.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं.
नई दिल्ली. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अर्बन क्रूजर हाइराडर के टॉप चार वेरिएंट की कीमतों का खुलासा कर दिया है. अर्बन क्रूजर हाइराइडर की कीमतें 15.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं और 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं. ये कीमतें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट और टॉप-स्पेक माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट के लिए हैं. इस SUV को जुलाई की शुरुआत में पेश किया गया था और बाकी कीमतों का खुलासा बाद में किया जाएगा.
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर को चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसमें E, S, G और V का ऑप्शन मिलेगा. माइल्ड-हाइब्रिड इंजन सभी चार वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जबकि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन केवल S, G और V वेरिएंट में ही देखने को मिलेगा. माइल्ड हाइब्रिड इंजन के S, G और V वेरिएंट को भी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- TATA Tiago EV होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानिए क्या होगी इसकी कीमत?
ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के लैस है एसयूवी
अर्बन क्रूजर हाइराइडर को दो पेट्रोल इंजन विकल्पों में पेश किया जा रहा है. माइल्ड-हाइब्रिड इंजन वही है, जो मारुति सुजुकी की कारों में देखने को मिलता है. यह 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर इंजन है, जो 103 hp की अधिकतम शक्ति और 137 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल है. टोयोटा इस इंजन को ‘नियो ड्राइव’ कहती है. टोयोटा इस इंजन के साथ एक ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी दे रही है, लेकिन केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ.
27.97 किमी का मिलेगा माइलेज
एसयूवी में टोयोटा द्वारा बनाया गया स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन भी मिलेगा. यह इंजन एक 1.5-लीटर यूनिट तीन-सिलेंडर इंजन है.यह 92 एचपी की मैक्सिमम पावर और 122 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें एक एक्स्ट्रा इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 79 hp की पावर और 141 Nm का टॉर्क जनरेट करती है. इससे एसयूवी की पावर काफी बढ़ जाती है. टोयोटा 27.97 kmpl की फ्यूल एफिशिएंसी फिगर का दावा कर रही है.
इन कारों से होगी टक्कर
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टोर, स्कोडा कुशाक, वोक्सवैगन ताइगुन और आने वाली मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से होगा. कीमत की वजह से इस SUV को MG Hector, Kia Carens, Mahindra Scorpio और Mahindra XUV700 से भी मुकाबला करना पड़ेगा है.
.
Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Car Bike News, Toyota Motors
Iga Swiatek wins French Open Final: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा
विराट कोहली ने स्मिथ की ली फिरकी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी रहा शांत, स्टीव ने भी मानी गलती
Pigmentation Remedies: पिगमेंटेशन से हैं परेशान, 5 आसान नुस्खे आएंगे काम, जल्द आ जाएगा चेहरे पर निखार