होम /न्यूज /ऑटो /मिडिल क्लास की 'Fortuner' है ये फैमिली कार, माइलेज कर देगा खुश, पड़ोसी-रिश्तेदारों को भी होगी जलन!

मिडिल क्लास की 'Fortuner' है ये फैमिली कार, माइलेज कर देगा खुश, पड़ोसी-रिश्तेदारों को भी होगी जलन!

इसमें टोयोटा की ब्रांडिंग और क्रेटा, सेल्टोस से ज्यादा स्पेस वाली एसयूवी मिल रही है.

इसमें टोयोटा की ब्रांडिंग और क्रेटा, सेल्टोस से ज्यादा स्पेस वाली एसयूवी मिल रही है.

टोयोटा हाईराइडर के बेस मॉडल में ही आपको कई जरूरी और फैंसी फीचर्स मिल जाते हैं. ऐसे में आप कम कीमत में एक अच्छी एसयूवी क ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

अर्बन क्रूजर हाइराइडर को पिछले साल ही लॉन्च किया गया है.
एसयूवी में 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है.
हाइराइडर के इंटीरियर में भी बहुत जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं.

Toyota Urban Cruiser Hyryder: फॉर्च्यूनर और इनोवा जैसी दमदार गाड़ियों को इंडिया बहुत पसंद किया जा रहा है. ये दोनों अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग गाड़ियां हैं. इन्हें दमदार लुक और जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए खरीदा जाता है. हालांकि, ये दोनों गाड़ियां प्रीमियम सेगमेंट में आती हैं. इसलिए ये काफी महंगी भी हैं. हर किसी के लिए इन्हें खरीद पाना बस की बात नहीं है. लेकिन टोयोटा ने इसका हल निकाल लिया है. अब कंपनी कम कीमत में ही फॉर्च्यूनर जैसी एसयूवी लेकर आई है.

टोयोटा हाइराइडर के बेस मॉडल की कीमत करीब 12 लाख रुपये के करीब है. मजेदार बात यह है कि एसयूवी के सिर्फ बेस मॉडल में ही तमाम जरूरी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. सिर्फ इसमें एलॉय व्हील और म्यूजिक सिस्टम की कमी रहती है. जो बाहर से भी बहुत कम कीमत पर लगाए जा सकते हैं. 12 लाख रुपये से ऊपर के सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और टाटा हैरियर का कब्जा है. इस हिसाब से हाइराइडर एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि इसमें टोयोटा की ब्रांडिंग और क्रेटा, सेल्टोस से ज्यादा स्पेस वाली एसयूवी मिल रही है.

ये भी पढ़ें- Baleno, i20 लेकर का क्या करोगे, 6 लाख में ये गाड़ी खरीदो और 15 साल मौज करो, हमेशा रहोगे टेंशन फ्री

क्या है एसयूवी की कीमत?
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की कीमत 12.29 लाख रुपये शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 22.54 लाख रुपये तक जाती है. हाइराइडर को 4 वेरिएंट E, S, G और V में पेश किया गया है. SUV 3 इंजन ऑप्शन नियो ड्राइव, सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक और ई-सीएनजी मॉडल में उपलब्ध है. सीएनजी वर्जन विशेष रूप से S और G मॉडल के साथ उपलब्ध कराया गया है. दोनों ही मॉडलों में लगभग सभी फीचर्स मिल जाते हैं. एसयूवी की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें 19.39 किलोमीटर से लेकर 27.97 किलोमीटर का माइलेज मिल जाता है. इतना माइलेज सेगमेंट की मारुति ग्रैंड विटारा को छोड़कर किसी भी एसयूवी में नहीं है.

ये भी पढ़ें- ब्रेजा, वेन्यू को टक्कर दे रही ये कल की गाई गाड़ी, मिडिल क्लास हो या अपर क्लास सभी को भाई, खरीदकर गर्व करोगे

शानदार फीचर्स से लैस है एसयूवी
अर्बन क्रूजर हाइराइडर के इंटीरियर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें सिल्वर कलर इंसर्ट के साथ डुअल-टोन ब्लैक और ब्राउन थीम देखने को मिल जाती है. प्रीमियम फील के लिए इसमें डैशबोर्ड के निचले हिस्से और डोर पैड्स पर सॉफ्ट-टच मटेरियल दिया गया है. डैशबोर्ड को Android Auto और Apple CarPlay के साथ 9 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से हाइलाइट किया गया है. हाइराइडर के अपर वेरिएंट में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 360 डिग्री कैमरा जैसे नए जमाने के फीचर्स भी मिल जाते हैं.

Tags: Auto, Auto News, Autofocus, Automobile, SUV, Toyota Motors

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें