होम /न्यूज /ऑटो /Traffic Rules: अब कार में इस हरकत के लिए भी कटेगा चालान, आपको भी नहीं होगी इस नियम की जानकारी  

Traffic Rules: अब कार में इस हरकत के लिए भी कटेगा चालान, आपको भी नहीं होगी इस नियम की जानकारी  

भारत में सनरूफ वाली कारें काफी लोकप्रिय हुई हैं. (News18 File)

भारत में सनरूफ वाली कारें काफी लोकप्रिय हुई हैं. (News18 File)

चलती कार की सनरूफ से बाहर निकलकर खड़े रहना बच्चों और बड़ों के लिए एक मजेदार एक्सपीरियंस हो सकता है, लेकिन ये हरकत खतरना ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

चलती कार में सनरूफ से बाहन निकलाना बहुत खतरनाक हो सकता है.
इस खतरनाक हरकत को ट्रैफिक नियम का उल्लंघन भी माना जाता है.
सनरूफ से बाहर निकलने वाले लोगों पर 1,000 रुपये का जुर्माना होगा.

Traffic Rules: भारतीय कार खरीदारों के बीच हाल ही में सनरूफ वाली कारें काफी लोकप्रिय हुई हैं. अब ज्यादातर लोग सनरूफ वाली कारें खरीदना पसंद कर रहे हैं. चलती कार की सनरूफ से बाहर निकलकर खड़े रहना बच्चों और बड़ों के लिए एक मजेदार एक्सपीरियंस हो सकता है, लेकिन ये हरकत खतरनाक हो सकती हैं. आपने अक्सर लोगों को इस तरह की हरकत करते देखा ही होगा या आपने भी मौज-मस्ती के लिए कभी ऐसा किया होगा.

बता दें कि ऐसा करने पर किसी के लिए भी खतरनाक होता है और इसे ट्रैफिक नियम का उल्लंघन भी माना जाता है. इस तरह की हरकत के लिए कार मालिक के खिलाफ चालान भी काटा जा सकता है. हाल ही में ट्रैफिक पुलिस ने इस तरह की जानलेवा हरकत को रोकने के लिए मुहिम शुरू की है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई ऐसी कई कारों के मालिकों के खिलाफ ऑनलाइन चालान भेजने की तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- ₹25,000 के जुर्माने से बचना है तो गाड़ी में करें ये बदलाव, 3 गलतियां पड़ जाएंगी भारी 

इस नियम के तहत कटेगा चालान
मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 (F) का उल्लंघन मानते हुए सड़क पर सनरूफ से बाहर निकलने वाले लोगों पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाना शुरू कर दिया है. इसका मतलब है कि देश में कहीं भी नियम का उल्लंघन पर पर जुर्माना लग सकता है. कोलकाता ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि इस तरह के खतरनाक स्टंट के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए वे फिलहाल एक अभियान चला रहे हैं. पुलिस वीडियो सबूत इकट्ठा करने और उचित रूप से चालान जारी करने की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें- मारुति की ‘रेंज रोवर’ है ये सस्ती कार, अंदर से भी है शानदार, महंगी-महंगी गाड़ियां इसके सामने भरती हैं पानी!

क्यों खतरनाक होता है सनरूफ से बाहर निकलना
चलती कार में सनरूफ से सिर या धड़ बाहर निकलना खतरनाक होता है, क्योंकि जब कार चल रही होती तो आप सनरूफ के बाहर खड़ा व्यक्ति एक स्थिर पॉजिशन में होता है. अगर ऐसे में कार अचानक से रुक जाए तो वह व्यक्ति काफी तेज गति से आगे की तरफ जा सकता है. संभावना रहती है कि ऐसी स्थिति में व्यक्ति कार के सामने की तरफ भी गिर सकता है या सनरूफ के किनारों से गंभीर रूप से चोटिल हो सकता है.  सनरूफ से बाहर झांकने वाले व्यक्ति का संतुलन सड़क पर टकराने या अचानक चलने से बिगड़ सकता है. नतीजतन, गंभीर चोटें या मौत भी हो सकती है.

Tags: Auto News, Auto sales, Autofocus, Automobile, Car Bike News, E Challan, Road Safety Tips, Traffic Alert, Traffic fines, Traffic Police, Traffic rules

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें