होम /न्यूज /ऑटो /बाइक से कर रहे हैं लंबी दूरी की यात्रा, तो साथ में जरूर रखें ये खास टूल्स, सफर बन जाएगा आसान

बाइक से कर रहे हैं लंबी दूरी की यात्रा, तो साथ में जरूर रखें ये खास टूल्स, सफर बन जाएगा आसान

बाइक राइडर को लंबी यात्रा के दौरान पंचर सहित कुछ टूल्स हमेशा साथ रखना चाहिए.

बाइक राइडर को लंबी यात्रा के दौरान पंचर सहित कुछ टूल्स हमेशा साथ रखना चाहिए.

बाइक ट्रैवलर हैं और लंबी दूरी की यात्रा पर निकल रहे हैं तो आपको कुछ खास टूल्स को हमेशा साथ रखना चाहिए. जिससे कि आप मुश् ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

बाइक ट्रैवलर को लॉन्ग डिस्टेंस राइड के दौरान खास तरह के टूल्स हमेशा साथ रखना चाहिए.
टूल्स न केवल आपको मुश्किल समय  में सहायक होंगे, बल्कि लक्ष्य तक पहुंचने में भी मदद करेंगे.
अगर जरूरी टूल्स नहीं हैं आपके पास तो आप रास्ते में कहीं भी फंस सकते हैं, हो सकता है वह जंगल ही हो.

नई दिल्ली. एक समय था जब लंबी दूरी की यात्रा के लिए प्लेन या ट्रेन का प्राथमिकता देते थे, लेकिन आज ऐसा नहीं है. हर किसी की अपनी चॉइस है. लोग अपनी कार या बाइक से भी लॉन्ग डिस्टेंस राइड पर निकलते हैं. कुछ तो सोलो ट्रैवलर भी होते हैं, जो किसी भी अनजान राह पर सैकड़ों मिल के सफर को अंजाम देते हैं. यह यात्रा पहाड़ की भी हो सकती है और मैदानी इलाकों की भी होती है.

खैर, यह सफर तब और मजेतदार हो जाता है, जब उसमें कोई अड़चन नहीं आए. एक्सिडेंट न हो और न ही किसी तरह की रुकावट हो. इसलिए आपको लंबी दूरी की यात्रा के दौरान कुछ खास तरह के टूल्स अपने साथ रखना चाहिए, जिससे कि रास्ते में आने वाली छोटी-मोटी दिक्कतों को खुद ही सॉल्व कर सकें. आइए समझते हैं कौन-कौन से जरूरी टूल्स हैं, जिन्हें आपको हमेशा अपने साथ रखना चाहिए…

यह भी पढ़ें: फर्राटा भर रही हो आपकी कार और अचानक हो जाएं ब्रेक फेल, जानें ऐसे में कैसे बचाएं जान

मल्टी टूल किट
बाइक एक तरह की मशीन है. इसमें कभी भी कुछ भी खराब हो सकता है. ऐसे वक्त से निपटने के लिए आपके पास एक मल्टी टूल किट होनी चाहिए, जो आपकी छोटी समस्याओं को हल करने में मदद करें.

पंचर रिपेयर किट
पंचर बाइक या कार की सबसे आम समस्या होती है. डायर ट्यूब वाला हो या ट्यूबलेस दोनों ही पंचर होते हैं. अगर रास्ते में आपके साथ ऐसी घटना हो जाए और कोई रिपेयर शॉप नहीं मिले तो इस किट की मदद से आप खुद ही पंचर ठीक कर सकते हैं.

फर्स्ट एड किट
बाइक राइडिंग के दौरान अगर दुर्घटना हो जाए और पास में हॉस्पिटल और डॉक्टर की सुविधा नहीं हो तो आप अपने पास रखे फर्स्ट एड किट का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपको तुरंत इलाज देगा और हॉस्पिटल पहुंचने तक काफी सहूलियत देगा.

सैडल बैग
कार में यात्रा कर रहे हैं तो आपके पास जगह होती है और आप ढेर सारा समान एक साथ रख सकते हैं, लेकिन बाइक पर जगह कम होती है ऐसे में राइड के दौरान सैडल बैग साथ रखें, जिसमें आपका सामान व्यवस्थित तरीके से रखा जा सके.

जीपीएस सिस्टम
जीपीएस सिस्टम सबसे जरूरी टूल है. अगर आप रास्ता भटक रहे हैं तो यह आपकी मदद करेगा.

यह भी पढ़ें: अर्बन क्रूजर हाइराडर की कीमत का हो गया खुलासा, 27.97 किमी का माइलेज देती है एसयूवी

राइडिंग गियर
मोटरसाइकिल राइडिंग के दौरान राइडिंग गियर सबसे जरूरी टूल है. इस हमेशा साथ रखना चाहिए.

Tags: Auto, Auto News, Bike, Bike news, Car Bike News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें