Triumph की 1200cc की दमदार बाइक जल्द होगी लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Triumph की स्पीड Triple 1200 RS बाइक 28 जनवरी को होगी लॉन्च.
Triumph बाइक में कंपनी 1200cc का इन लाइन 3 सिलेंडर इंजन दें सकती है. जो 150bhp की पावर जनरेट करता है. वहीं Triumph के अनुसार ये बाइक ग्लोबल इमिशन रेगुलेशन का फॉलो करती है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 22, 2021, 3:24 PM IST
नई दिल्ली. Triumph की स्पीड Triple 1200 RS बाइक 28 जनवरी को लॉन्च होने वाली है. इस बाइक को कंपनी काफी समय से लॉन्च करने की तैयारी कर रही थी. लेकिन बीते साल कारोना महामारी और फिर लॉकडाउन की वजह से इस बाइक की लॉन्चिंग डेट टाल दी गई. वहीं Triumph कंपनी के अनुसार Triple 1200 RS बाइक को ग्लोबली 26 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा उसके बाद इसे भारत में 28 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा.
Triumph Triple 1200 RS का इंजन- Triumph बाइक में कंपनी 1200cc का इन लाइन 3 सिलेंडर इंजन दें सकती है. जो 150bhp की पावर जनरेट करता है. वहीं कंपनी के अनुसार ये बाइक ग्लोबल इमिशन रेगुलेशन का फॉलो करती है.
यह भी पढ़ें: Bullet Thali : 60 मिनट में खत्म करें पूरा खाना और जीतें Royal Enfield Bike
Triumph Triple 1200 RS के फीचर्स- इस बाइक में Triumph ने स्टली ट्रेलिस की जगह एल्युमिनियम का फ्रेम दिया है. जो इस बाइक का ज्यादा मजबूती प्रदान करता है. वहीं बाइक में कंपनी ने नया सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम दिया है. यदि इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो आपको इसमें Brembo Stylema यूनिट्स दी जा सकती है. इसके साथ ही बाइक में आपको कॉर्नेरिंग ABS, व्हीली और स्लाइड कंट्रोल के साथ ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसमें कई राइडिंग मोड्स दिए जाएंगे.यह भी पढ़ें: Tata Nexon देश की सबसे बेस्ट EV कार! जानिए इसकी 5 वजह
Triumph Triple 1200 RS में मिलेंगे मॉर्डन फीचर्स- इस बाइक में आपको नया टीएफटी स्क्रीन वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जा सकता है, जो फुली डिजिटल होगा. इसके अलावा इसमें GoPro कंट्रोल फीचर भी इंटीग्रेट किए जा सकते हैं. नई बाइक में MyTriumph कनेक्टिविटी सिस्टम भी दिया जा सकता है. इसमें हल्के फ्रेम के साथ इंजन के भार को घटाया जा सकता है. ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि पुराने मॉडल के मुकाबले यह मोटरसाइकिल काफी हल्की होगी.
Triumph Triple 1200 RS का इंजन- Triumph बाइक में कंपनी 1200cc का इन लाइन 3 सिलेंडर इंजन दें सकती है. जो 150bhp की पावर जनरेट करता है. वहीं कंपनी के अनुसार ये बाइक ग्लोबल इमिशन रेगुलेशन का फॉलो करती है.
यह भी पढ़ें: Bullet Thali : 60 मिनट में खत्म करें पूरा खाना और जीतें Royal Enfield Bike
Triumph Triple 1200 RS के फीचर्स- इस बाइक में Triumph ने स्टली ट्रेलिस की जगह एल्युमिनियम का फ्रेम दिया है. जो इस बाइक का ज्यादा मजबूती प्रदान करता है. वहीं बाइक में कंपनी ने नया सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम दिया है. यदि इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो आपको इसमें Brembo Stylema यूनिट्स दी जा सकती है. इसके साथ ही बाइक में आपको कॉर्नेरिंग ABS, व्हीली और स्लाइड कंट्रोल के साथ ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसमें कई राइडिंग मोड्स दिए जाएंगे.यह भी पढ़ें: Tata Nexon देश की सबसे बेस्ट EV कार! जानिए इसकी 5 वजह
Triumph Triple 1200 RS में मिलेंगे मॉर्डन फीचर्स- इस बाइक में आपको नया टीएफटी स्क्रीन वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जा सकता है, जो फुली डिजिटल होगा. इसके अलावा इसमें GoPro कंट्रोल फीचर भी इंटीग्रेट किए जा सकते हैं. नई बाइक में MyTriumph कनेक्टिविटी सिस्टम भी दिया जा सकता है. इसमें हल्के फ्रेम के साथ इंजन के भार को घटाया जा सकता है. ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि पुराने मॉडल के मुकाबले यह मोटरसाइकिल काफी हल्की होगी.