होम /न्यूज /ऑटो /Splendor-Platina को दिन में दिखा दिए तारे, इंडिया की सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, 50 लाख लोगों की बनी पहली पसंद

Splendor-Platina को दिन में दिखा दिए तारे, इंडिया की सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, 50 लाख लोगों की बनी पहली पसंद

टीवीएस की अपाचे मोटरसाइकिल की 30 लाख यूनिट्स सेल हुई हैं. (साभार टीवीएस मोटर्स)

टीवीएस की अपाचे मोटरसाइकिल की 30 लाख यूनिट्स सेल हुई हैं. (साभार टीवीएस मोटर्स)

TVS Apache ने एक बार फिर सेल्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दुनिया के 60 देशों में बेची जाने वाली अपाचे ने अब तक 50 लाख यून ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

2005 में पहली बार टीवीएस अपाचे के पहले मॉडल को लॉन्च किया गया था.
फिलहाल अपाचे लाइनअप में 5 मोटरसाइकिल मॉडल आते हैं.
इसकी शुरुआती कीमत 1.18 लाख रुपये से शुरू है.

नई दिल्ली. यूथ के बीच सबसे पॉपुलर हो रही इंडियन स्पोर्ट्स बाइक के तौर पर फेमस टीवीएस अपाचे ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना दिया है. टीवीएस अपाचे दुनियाभर में बेची जाती है, अब मोटरसाइकिल की 5 मिलियन यानि 50 लाख यूनिट्स अब तक बेची जा चुकी हैं. 2005 में लॉन्च हुई टीवीएस अपाचे कई बड़े-बड़े ब्रांड्स को टक्कर देती आई है. अपने पिकअप, माइलेज और लुक्स को लेकर अपाचे हमेशा से ही लोगों के बीच काफी पॉपुलर रही है. इसके साथ ही मोटरसाइकिल को अब 60 से ज्यादा देशों में बेची जाती है.

टीवीएस अपाचे के 5 मॉडल्स को इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में बेचा जाता है और इसकी शुरुआती कीमत 1.18 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है. टीवीएस अभी अपाचे को 60 देशों में बेचती है.

ये भी पढ़ें-  सिर्फ 90 हजार दें, घर ले आएं टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV, तारीफ से ही हो जाएंगे पैसे वसूल

ढाई साल में तोड़ा रिकॉर्ड
जानकारी के अनुसार अक्टूबर 2020 में अपाचे की 4 मिलियन यूनिट्स सेल हुई थीं. इसके बाद बीते ढाई साल के दौरान ही कंपनी ने रिकॉड तोड़ 10 लाख यूनिट्स की सेल कर इस आंकड़े को 5 मिलियन पर पहुंचा दिया है. इसके साथ ही टीवीएस दुनिया भर में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड बन गया है.

ग्लोबल माइलस्टोन
कंपनी के बिजनेस हेड विमल सुंबली ने कहा कि टीवीएस अपाचे लाइनअप की 50 लाख मोटरसाइकिल बेच कर हमने ग्लोबल माइलस्टोन को हासिल किया है. हम आगे भी अपने ग्राहकों को बेहतरीन प्रोडक्ट के साथ अपडेट करते रहेंगे. उन्होंने बताया कि अपाचे को लेकर ग्लोबल ग्रुप बने हैं जिनमें लाखों राइडर्स जुड़े हैं. इनमें अपाचे ओनर ग्रुप, अपाचे रेसिंग एक्सपीरिएंस और अपाचे प्रो परफॉर्मेंस शामिल हैं.

कई फीचर्स भी जोड़े
कंपनी अपाचे को लोगों की जरूरतों और पसंद के मुताबिक समय समय पर अपडेट भी किया है. इसमें रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्‍शन के साथ ही डुअल चैनल एबीएस, राइड मोड्स और स्मार्ट एक्स कनेक्ट जैसे फ्यूचरिस्‍टिक फीचर्स दिए जाते हैं.

क्या है कीमत

  • अपाचे आरटीआर 160 – 1.18 लाख से लेकर 1.25 लाख रुपये
  • टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी- 1.22 लाख से 1.45 लाख रुपये
  • अपाचे आरअीआर 180- 1.31 लाख रुपये
  • अपाचे आरटीआर 200 4वी- 1.40 लाख रुपये से 1.45 लाख रुपये
  • अपाचे आर आर 310- 2.72 लाख रुपये

Tags: Auto News, Car Bike News, TVS

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें