टीवीएस की अपाचे मोटरसाइकिल की 30 लाख यूनिट्स सेल हुई हैं. (साभार टीवीएस मोटर्स)
नई दिल्ली. यूथ के बीच सबसे पॉपुलर हो रही इंडियन स्पोर्ट्स बाइक के तौर पर फेमस टीवीएस अपाचे ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना दिया है. टीवीएस अपाचे दुनियाभर में बेची जाती है, अब मोटरसाइकिल की 5 मिलियन यानि 50 लाख यूनिट्स अब तक बेची जा चुकी हैं. 2005 में लॉन्च हुई टीवीएस अपाचे कई बड़े-बड़े ब्रांड्स को टक्कर देती आई है. अपने पिकअप, माइलेज और लुक्स को लेकर अपाचे हमेशा से ही लोगों के बीच काफी पॉपुलर रही है. इसके साथ ही मोटरसाइकिल को अब 60 से ज्यादा देशों में बेची जाती है.
टीवीएस अपाचे के 5 मॉडल्स को इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में बेचा जाता है और इसकी शुरुआती कीमत 1.18 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है. टीवीएस अभी अपाचे को 60 देशों में बेचती है.
ढाई साल में तोड़ा रिकॉर्ड
जानकारी के अनुसार अक्टूबर 2020 में अपाचे की 4 मिलियन यूनिट्स सेल हुई थीं. इसके बाद बीते ढाई साल के दौरान ही कंपनी ने रिकॉड तोड़ 10 लाख यूनिट्स की सेल कर इस आंकड़े को 5 मिलियन पर पहुंचा दिया है. इसके साथ ही टीवीएस दुनिया भर में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड बन गया है.
ग्लोबल माइलस्टोन
कंपनी के बिजनेस हेड विमल सुंबली ने कहा कि टीवीएस अपाचे लाइनअप की 50 लाख मोटरसाइकिल बेच कर हमने ग्लोबल माइलस्टोन को हासिल किया है. हम आगे भी अपने ग्राहकों को बेहतरीन प्रोडक्ट के साथ अपडेट करते रहेंगे. उन्होंने बताया कि अपाचे को लेकर ग्लोबल ग्रुप बने हैं जिनमें लाखों राइडर्स जुड़े हैं. इनमें अपाचे ओनर ग्रुप, अपाचे रेसिंग एक्सपीरिएंस और अपाचे प्रो परफॉर्मेंस शामिल हैं.
कई फीचर्स भी जोड़े
कंपनी अपाचे को लोगों की जरूरतों और पसंद के मुताबिक समय समय पर अपडेट भी किया है. इसमें रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन के साथ ही डुअल चैनल एबीएस, राइड मोड्स और स्मार्ट एक्स कनेक्ट जैसे फ्यूचरिस्टिक फीचर्स दिए जाते हैं.
क्या है कीमत
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, TVS
Chaitra Navratri 2023 : मध्य प्रदेश के ये 7 मंदिर हैं प्रसिद्ध, देवी के चमत्कार का मिलता है वर्णन, दर्शन के लिए जरूर जाएं
जब 72 सेकेंड में ही दिग्गज ने दी थी Brock Lesnar को मात, पूरी दुनिया रह गई हैरान, नाम सुन नहीं होगा यकीन
PHOTOS: सरहुल की खूबसूरत तस्वीरों की बीच एक संदेश ने सबको चौंकाया, देखकर सन्न रह गए लोग!