1,555 रुपये की EMI पर घर लाए TVS की ये शानदार बाइक, यहां देखें पूरा ऑफर

टीवीएस की इस बाइक पर मिल रहा है शानदार ऑफर.
TVS sport की गुरुग्राम एक्स-शोरूम कीमत 48,335 रुपये है. वहीं इसके Self Start वेरिएंट की कीमत 58,475 रुपये है. टीवीएस मोटर इंडिया इन दोनों बाइक पर 5 हजार रुपये का कैशबैक (Cash Back) भी दे रही है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 16, 2021, 2:26 PM IST
नई दिल्ली. टीवीएस मोटर इंडिया ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक TVS sport पर 100 प्रतिशत फाइनेंस का ऑफर शुरू किया है. टीवीएस मोटर इंडिया के अनुसार आप इस बाइक को केवल 1,555 रुपये की मासिक EMI पर अपने घर ले जा सकते हैं. वहीं TVS spot पर इसके अलावा कई और ऑफर भी मिल रहे है. आइए जानते है इन सभी ऑफर के बारे में...
TVS sport खरीदने पर मिलेगा कैशबैक- टीवीएस मोटर इंडिया के अनुसार इस बाइक पर कंपनी की ओर से 5 हजार रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है. वहीं इस बाइक को 100 प्रतिशत फाइनेंस कराने पर आपको केवल 6.99 प्रतिशत की ब्याज दर से भुगतान करने की भी सुविधा मिलेगी.
यह भी पढ़ें: 2021 Tata Safari का ऑफिशियल टीजर आया सामने, 34 सेकेंड के वीडियो में कमाल की दिखती है सफारीTVS sport की कीमत- टीवीएस की इस बाइक की गुरुग्राम एक्स-शोरूम कीमत 48,335 रुपये है. वहीं इसके Self Start वेरिएंट की कीमत 58,475 रुपये है. ऐसे में यदि आप इन दोनों बाइक में से किसी एक को खरीदते है तो आपको इस पर 5 हजार रुपये का कैशबैक भी मिलेगा.
TVS sport के फीचर्स- इस बाइक में कंपनी ने day time DRL Running light दी है. इसके साथ ही रात में तेज रोशनी के लिए बाइक में आपको Sporty हैड लैम्प मिलेगा. वहीं बाइक के लुक को बेहतर बनाने के लिए इसमें 3D लोगो और Sporty Design के ग्राफिक्स दिए है.
यह भी पढ़ें: Hero Electric के इस स्कूटर पर मिल रही है 5 साल की वारंटी, जानें पूरा ऑफर
TVS sport का इंजन- कंपनी ने इस बाइक में बीएस6 मानक का 109cc का सिंगल सिलेडर कूल स्पार्क इग्निशन इंजन दिया है. जो 6.1Kw की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इस बाइक में आपको Spur Gears का ट्रांसमिशन मिलेगा. इसके साथ ही इस बाइक की टॉप स्पीड 90km/h है.
TVS sport खरीदने पर मिलेगा कैशबैक- टीवीएस मोटर इंडिया के अनुसार इस बाइक पर कंपनी की ओर से 5 हजार रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है. वहीं इस बाइक को 100 प्रतिशत फाइनेंस कराने पर आपको केवल 6.99 प्रतिशत की ब्याज दर से भुगतान करने की भी सुविधा मिलेगी.

TVS sport के फीचर्स- इस बाइक में कंपनी ने day time DRL Running light दी है. इसके साथ ही रात में तेज रोशनी के लिए बाइक में आपको Sporty हैड लैम्प मिलेगा. वहीं बाइक के लुक को बेहतर बनाने के लिए इसमें 3D लोगो और Sporty Design के ग्राफिक्स दिए है.
यह भी पढ़ें: Hero Electric के इस स्कूटर पर मिल रही है 5 साल की वारंटी, जानें पूरा ऑफर
TVS sport का इंजन- कंपनी ने इस बाइक में बीएस6 मानक का 109cc का सिंगल सिलेडर कूल स्पार्क इग्निशन इंजन दिया है. जो 6.1Kw की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इस बाइक में आपको Spur Gears का ट्रांसमिशन मिलेगा. इसके साथ ही इस बाइक की टॉप स्पीड 90km/h है.