होम /न्यूज /ऑटो /इस देसी ई-स्कूटर ने जीता ग्राहकों का दिल, रिकॉर्ड तोड़ सेल, कीमत भी बजट में

इस देसी ई-स्कूटर ने जीता ग्राहकों का दिल, रिकॉर्ड तोड़ सेल, कीमत भी बजट में

iQube ई-स्कूटर को पूरे साल बढ़िया सेल मिली.

iQube ई-स्कूटर को पूरे साल बढ़िया सेल मिली.

आईक्यूब एसटी की कीमतों का अभी खुलासा अभी नहीं हुआ है. कंपनी इसे अगले महीने लॉन्च कर सकती है. TVS iQube का मुकाबला भारती ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

टीवीएस का यह मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर है.
इसे भारत के बाजार में खूब पसंद किया जा रहा है.
दिसंबर में भी इस स्कूटर की तगड़ी सेल जारी रही.

नई दिल्ली. टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने जनवरी 2020 में iQube ई-स्कूटर लॉन्च किया था. इसी के साथ कंपनी ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में अपनी एंट्री दर्ज की. स्कूटर को पिछले साल (2022) मई में कंपनी ने अपडेट भी किया था. अपडेट के बाद यह ज्यादा अपीलिंग हो गया और इसकी डिमांड में भी तेजी देखने को मिली.

मई 2022 के बाद से दिसंबर 2022 तक सिर्फ आठ महीने के अंदर ही नए TVS iQube की सेल 50,000 यूनिट के पार पहुंच गई. सिर्फ बीते दिसंबर 2022 में भी इसकी जबरदस्त सेल जारी रही. दिसंबर में स्कूटर की 11 हजार से ज्यादा यूनिट सेल हुईं, जो अभी तक इसकी सेल का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

यह भी पढ़ें : देखती रह गईं Maruti Alto और Wagon R, मार्केट पर छा गई ये सस्ती कार, ग्राहक लुटा रहे प्यार

पूरे साल ताबड़तोड़ सेल
TVS iQube की जनवरी 2022 में 1,529 यूनिट्स सेल हुईं. फरवरी 2022 में इस स्कूटर की 2,238 यूनिट बिकीं. इसके बाद मार्च 2022 में 1,799 यूनिट आईक्यूब की सेल हुईं. अप्रैल 2022 में टीवीएस के इस स्कूटर की 1,420 यूनिट सेल हुईं. मई 2022 में 2,637 यूनिट्स और जून 2022 में 4,668 यूनिट इस स्कूटर की सेल हुईं. जुलाई 2022 में 6,304 यूनिट सेल हुईं. वहीं अगस्त 2022 में 4,418 यूनिट की सेल हुई. सितंबर 2022 में 4,923 यूनिट्स सेल हुईं. अक्टूबर में 8,103 यूनिट बिकीं और नवंबर 2022 में 10,056 यूनिट्स सेल हुईं.

यह भी पढें : दिवाली पर 2 नई कारें ला रही Honda, सिटी सेडान के साथ एसयूवी भी होगी लॉन्च

हर वेरिएंट की रेंज
बात अगर करें पूरे साल 2022 की तो TVS iQube की 2022 में लगभग 60,000 यूनिट सेल हुई हैं. TVS iQube ई-स्कूटर को 3 वेरिएंट्स में पेश किया गया है और इसमें स्टैंडर्ड, एस और एसटी. स्टैंडर्ड और एस वेरिएंट में 3.04 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आता है. वहीं टॉप-स्पेक ST मॉडल में 4.56 kWh की बड़ी बैटरी यूनिट दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये वेरियंट्स सिंगल फुल चार्ज पर क्रमशः 100 किमी, 100 किमी और 145 किमी की मैक्स रेंज ऑफर करने में सक्षम हैं.

कीमत
TVS iQube के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत वर्तमान में 99,130 ​​रुपये है जबकि ‘एस’ वेरिएंट को खरीदने के लिए यह कीमत 1.04 लाख रुपये है. यह इस स्कूटर का ऑन-रोड, दिल्ली कीमतें हैं.

Tags: Auto News, Car Bike News, Electric Scooter

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें