होम /न्यूज /ऑटो /Pulsar और Yamaha के छक्के छुड़ा रही TVS, स्पोर्टी लुक के साथ दमदार पिकअप, माइलेज में भी आगे

Pulsar और Yamaha के छक्के छुड़ा रही TVS, स्पोर्टी लुक के साथ दमदार पिकअप, माइलेज में भी आगे

टीवीएस राइडर 125 तेजी से यूथ की पसंद बनती जा रही है. (फोटो साभार टीवीएस)

टीवीएस राइडर 125 तेजी से यूथ की पसंद बनती जा रही है. (फोटो साभार टीवीएस)

TVS Raider 125 अपने मस्कुलर और स्पोर्टी लुक्स के चलते यूथ की पहली पसंद बनती जा रही है. बाइक में 125 सीसी का इंजन मिलता ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

टीवीएस राइडर में 124.8 सीसी का इंजन दिया गया है.
मोटरसाइकिल के लिए डेडिकेटेड एप भी डिजाइन की गई है.
इसमें नेविगेशन, वॉयस कमांड, कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स हैं.

TVS Raider 125 : टीवीएस मोटर की तरफ से पिछली साल लॉन्च की गई एक सस्ती बाइन ने इंडिया में धूम मचा दी है. यह सस्ती स्पोर्ट्स बाइक देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर की भी दुश्मन बन गई है. इस बाइक ने कई सालों से बाजार में पॉपुलर रही पल्सर और अपाचे जैसी मोटरसाइकिलों के छक्के छुड़ा दिए हैं. स्पोर्टी लुक्स, पावर और जबरदस्त माइलेज वाली इस बाइक पर युवाओं का दिल आ गया है.

राइडर 125 अपने लुक्स और परफॉर्मेंस के चलते यूथ की पहली पसंद बनती जा रही है. काफी मस्कुलर लुक में आने वाली राइडर 125 की खास बात है कि ये अपाचे का लुक भी कैरी करती है जिसके चलते ये एक स्पोर्ट्स बाइक की पूरी फील देती है. बाइक में 125 सीसी का इंजन मिलता है, जो बेहद पावरफुल है. अच्छी बात ये है कि बाइक में स्पोर्टी लुक के साथ-साथ अच्छा माइलेज भी मिलता है.

ये भी पढ़ेंः हिलने जा रही है Bullet 350 की जमीन, भूकंप नहीं धमाका है Yezdi की बाइक, एक साथ लॉन्च किए 3 वेरिएंट

कीमत में भी वाजिब
राइडर के नए अपडेट वर्जन में टीवीएस ने राइडिंग मोड्स को भी जोड़ा है. इसमें पावर और ईको दो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं. वहीं कंपनी मोटरसाइकिल का माइलेज 65 किमी. प्रति लीटर क्लेम करती है. वहीं इसकी कीमत की बात की जाए तो ये सिर्फ 99990 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध है.

TVS Raider VS pulsar, TVS Raider VS yamaha r15, TVS Raider price, TVS Raider mileage, TVS Raider specifications, TVS Raider features, upgarde version of raider 125, What is the mileage of Raider 150, Why is TVS Raider production low, What is the price of TVS Raider 2023, tvs raider on road price, tvs raider 125 on road price, tvs raider 125cc mileage per liter

राइडर के लुक्स में काफी बदलाव किया गया है. (फोटो साभार टीवीएस)

फीचर्स भी कमाल
राइडर में जो पहली चीज आप नोटिस करेंगे वो है इसका 5 इंच का टीएफटी कंसोल. मोटरसाइकिल के साथ इस बार एक्सक्लूसिव एप दी गई है. इसके जरिए राइडिंग एनालिटिक्स के साथ ही वॉयस कमांड, नेविगेशन, कॉल-मैसेज अलर्ट और इमेज ट्रांसफर के ऑप्‍शन भी होंगे. इसी के साथ सेफ्टी फीचर के तौर पर टीवीएस राइडर में कंपनी ने साइड स्टैंड कट ऑफ स्विच भी दिया है.

दमदार है इंजन
मोटरसाइलकि में 124.8 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड 3 वॉट इंजन दिया गया है. ये 11.4 बीएचपी की पावर जनरेट करता है और इसका मैक्सिमम टॉर्क 11.2 एनएम का है. मोटरसाइकिल 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ अआती है. नए मॉडल में कंपनी ने सस्पेंशन को भी अपग्रेड किया है.

Tags: Auto News, Bajaj Pulsar VS400, Car Bike News, TVS

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें