होम /न्यूज /ऑटो /इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई रेंज लाएगा TVS, एक से बढ़कर एक मॉडल्स होंगे लॉन्च

इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई रेंज लाएगा TVS, एक से बढ़कर एक मॉडल्स होंगे लॉन्च

टीवीएस का आईक्यूब स्कूटर वर्तमान में काफी पॉपुलर है.

टीवीएस का आईक्यूब स्कूटर वर्तमान में काफी पॉपुलर है.

टीवीएस भारत के सबसे पॉपुलर टू व्हीलर ब्रांड्स में से एक है. अब कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की नई रेंज लॉन्च करने की तैयार ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

टीवीएस भारत में काफी सफल टू व्हीलर ब्रांड है.
आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को यहां खूब पसंद किया जाता है.
अब कंपनी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लाने की तैयारी में है.

नई दिल्ली. टीवीएस मोटर कंपनी ने अगली 12 तिमाहियों (यानी 3 साल) में अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बनाई है. हाल ही में एक टीवीएस के सीईओ के एन राधाकृष्णन ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य हर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक मॉडल रखना है और घरेलू और ग्लोबल दोनों मोर्चों पर अपनी ईवी स्ट्रैटिजी में बदलाव लाना है. घरेलू दोपहिया निर्माता अपने मौजूदा निर्यात बाजारों और अमेरिका, यूरोप और जापान सहित कई विकसित देशों में अपने नए इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करेगा.

उन्होंने आगे खुलासा किया कि टीवीएस का अगला इलेक्ट्रिक मॉडल “बीएमडब्ल्यू की साझेदारी वाली कूल बाइक होगी, जिसे पूरी तरह से हमारे द्वारा डिजाइन किया गया है, और ग्लोबल मार्केट के लिए तैयार किया जाएगा. अपने नए ईवी उत्पाद पर काम करने के अलावा, कंपनी मार्च 2023 तक TVS iQube ई-स्कूटर का उत्पादन 25,000 यूनिट तक बढ़ाएगी. वर्तमान में, कंपनी के पास इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 25,000 बुकिंग हैं.

यह भी पढ़ें : आ रही एमजी की 2 डोर वाली ‘छोटू’ इलेक्ट्रिक कार, टाटा की बढ़ेगी टेंशन

मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
TVS iQube को जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया था, और 2022 के बीच में इसे अपडेट मिला. स्कूटर 3.4kWh की बैटरी और 4.4kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है, जो फुल चार्ज पर 75km की रेंज पेश करता है. रेंज-टॉपिंग iQube ST वैरिएंट को 5.1kWh की बड़ी बैटरी के साथ पैक किया गया है. यह 78 किमी प्रति घंटे (पावर मोड में बेस वेरिएंट) और 82 किमी प्रति घंटे (टॉप-एंड एसटी वेरिएंट) की अधिकतम गति को बनाए रखते हुए 4.2 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.

दो राइडिंग मोड्स
स्कूटर दो राइडिंग मोड्स से लैस है – इकोनॉमी और पावर साथ ही एक रिवर्स मोड भी मिलता है. इसे पुनर्योजी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ बढ़ाया गया है. कंपनी iQube के साथ तीन चार्जिंग विकल्प दे रही है – 650W, 950W और 1.5W (केवल ST).

यह भी पढ़ें : फिर सवालों के घेरे में मारुति, सेफ्टी टेस्ट में ‘फिसड्डी’ साबित हुई एस-प्रेसो, स्विफ्ट और इग्निस

ई-स्कूटर को ‘नेक्स्ट-जेनरेशन TVS SmartXonnect प्लेटफॉर्म’ से लैस किया गया है जिसमें 5.0 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और TVS iQube ऐप शामिल है. ये दोनों उपयोगकर्ता को रिमोट बैटरी चार्ज स्थिति, जियो-फेंसिंग, नेविगेशन सहायता, इनकमिंग कॉल अलर्ट/एसएमएस अलर्ट, अंतिम पार्क स्थान और अधिक जैसी सुविधाओं का उपयोग करने की अनुमति देते हैं. फिलहाल यह तीन कलर ऑप्शन- टाइटेनियम ग्रे ग्लॉसी, शाइनिंग रेड और पर्ल व्हाइट में आता है.

Tags: Auto News, Car Bike News, TVS

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें