टीवीएस जेस्ट 110 स्टाइलिश डिजाइन और फीचर्स के साथ आती है.
नई दिल्ली. यूं तो बाजार में कई तरह के स्कूटर मौजूद है, लेकिन जब बात महिलाओं की आती है तो वे ऐसी स्कूटर खरीदना पसंद करती हैं जो वजन में हल्की हों और स्टाइलिश भी दिखे. बाजार में कुछ ऐसे स्कूटर मौजूद हैं जो लुक और स्टाइलिश में लवजवाब तो हैं ही साथ में वजन में भी हल्के हैं. यहां हम आपको बताएंगे एक ऐसे स्कूटर के बारे में जिसमें ये सभी खूबियां हैं और इस वजह से महिलाएं इसे चलाना पसंद करती हैं.
हम बात कर रहे हैं टीवीएस जेस्ट 110 (TVS Zest 110) स्कूटर की जो स्टाइलिश डिजाइन और फीचर्स के साथ आती है. यह स्कूटर ग्लॉस और मैट पेंट स्कीम में उपलब्ध है. ग्लॉस पेंट वेरिएंट की कीमत 73,036 रुपये और मैट पेंट वेरिएंट की कीमत 74,713 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें: कार-बाइक में फुल न करवाएं फ्यूल टैंक, हो सकता है बड़ा नुकसान, सरकार ने जारी किए गाइडलाइन
वजन है सिर्फ 103 किलोग्राम
इस स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत इसका कम वजन है. इसका वजन महज 103 किलोग्राम है. यह अपने सेगमेंट की सबसे हल्की 110 सीसी स्कूटर है. वजन में कम होने से इसकी हैंडलिंग भी आसान है. चाहे वर्किंग महिलाएं हो या गृहिणी, जेस्ट 110 को कोई भी आसानी से चला सकता है.
घर के काम के लिए बेस्ट
इस स्कूटर से बच्चों को स्कूल छोड़ने से लेकर मार्केटिंग करने और ऑफिस आने-जाने तक का काम आसानी से किया जा सकता है. बेहतर कम्फर्ट के लिए इसमें चौड़ी सीट और 19-लीटर स्टोरेज और फ्रंट ग्लोव बॉक्स भी दिया गया है. स्कूटर की सीट हाइट केवल 760 मिमी है, इसलिए इसे छोटे कद के लोग भी आसानी से चला सकते हैं. स्कूटर में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.
स्टाइलिश है डिजाइन
टीवीएस जेस्ट 110 में आगे हलोजन हेडलाइट और पीछे एलईडी टेल लाइट दिए गया है. स्कूटर में चार हैलोजन ब्लिंकर दिए गए हैं. इसकी सीट ड्यूल टोन में आती है जिससे एक प्रीमियम फील मिलता है. वहीं मैट पेंट में यह स्कूटर और भी शानदार दिखती है. स्कूटर सामने और पीछे से काफी स्लिम है, साथ ही इसमें पीछे एक मजबूत पिलियन ग्रैब रेल दिया गया है.
यह भी पढ़ें: ये है देश की पहली 7-सीटर लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी, एडवांस फीचर्स से लैस, जानें कीमत
फीचर्स में भी हैं खास
फीचर्स की बात करें तो, इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कस्टर, सेल्फ स्टार्ट के साथ किक स्टार्ट और कॉम्बी ब्रेक सिस्टम मिलता है. सेफ्टी के लिए इसमें पार्किंग ब्रेक दिया गया है जो स्कूटर को ढलान में खिसकने से रोकता है.
इंजन पिकअप है शानदार
टीवीएस के इंजन बेहतर पिकअप के लिए जाने जाते हैं. जेस्ट स्कूटर में भी कंपनी ने 109.7 cc का बेहद पेपी इंजन दिया है जो अक्सेलरेटर देने पर तुरंत पिकअप देता है. यह सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक इंजन 5500 rpm पर 5.75kW का पॉवर और 8.8Nm का टॉर्क देता है. इसमें 5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है , वहीं इसकी माइलेज 60-65 किमी/लीटर तक है.
.
Tags: Auto News, Automobile, Car Bike News, Scooter, TVS
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!
फायदेमंद होते है घुंघराले बाल, मानव विकास में भी रहा है उनका योगदान- शोध