होम /न्यूज /ऑटो /Splendor-Platina को लगा E-Bike से झटका, 300 किमी. की रेंज और 130 Kmph की टॉप स्‍पीड, बस 10 हजार में ले जाओ घर

Splendor-Platina को लगा E-Bike से झटका, 300 किमी. की रेंज और 130 Kmph की टॉप स्‍पीड, बस 10 हजार में ले जाओ घर

F99 को 10 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है. (फोटो साभार ओवरड्राइव)

F99 को 10 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है. (फोटो साभार ओवरड्राइव)

Ultraviolette f77 को अब आसानी से कंपनी वेबसाइट पर बुक करवाने के साथ ही ईएमआई पर लियाा जा सकता है. Electric Bike के तीन ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ultraviolette f77 कंपनी वेबसाइट पर बुक की जा सकती है.
बुकिंग अमाउंट के तौर पर 10 हजार रुपये लिए जा रहे हैं.
अब जल्द ही कंपनी f99 मॉडल को लॉन्च करने वाली है.

नई दिल्ली. तेजी से बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम के बीच अब माइलेज देने वाली बाइक्स भी फेल होती नजर आ रही हैं. ऐसे में अब लोगों का ध्यान इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ बढ़ा है और इनकी सेल में भी काफी तेजी देखने को मिली है. पेट्रोल की तेजी से बढ़ी कीमत ने सबसे ज्यादा निराश मोटरसाइकिल लवर्स को किया था. ज्यादातर लोग इसके बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ शिफ्ट हुए थे. लेकिन अब एक ऐसी धांसू मोटरसाइकिल बाजार में लॉन्च हुई है जो कहने को तो इलेक्ट्रिक बाइक है लेकिन इसकी खूबियां और फीचर्स इसे किसी भी हाई परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स बाइक से कम नहीं बनाते हैं.

ये मोटरसाइकिल है अल्ट्रावायलेट F77. कंपनी ने इस ई बाइक की डिलीवरी भी शुरू कर दी है. F77 एक हाई परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स ई बाइक है और कंपनी ने इसके तीन वेरिएंट बाजार में उतारे हैं. इन मोटरसाइकिलों की खास बात इनकी रेंज है जो एयरस्ट्राइक और शैडो में 206 और लेजर में कंपनी 307 किमी. सिंगल चार्ज में क्लेम करती है.

ये भी पढ़ेंः Splendor-Platina को दिन में दिखा दिए तारे, इंडिया की सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, 50 लाख लोगों की बनी पहली पसंद

सिर्फ 10 हजार में होगी आपकी
हालांकि इस ई बाइक की कीमत आम मोटरसाइकिलों से कुछ ज्यादा है और ये 3.8 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर अवेलेबल है लेकिन दाम सुन कर परेशान न हों. इस मोटरसाइकिल को अब आप ईएमआई पर आसानी से ले सकते हैं. F77 पर अब बैंक से आसानी से लोन मिल रहा है. 9 प्रतिशत की ब्याज दर पर 5 साल के लिए लोन लेने पर आपको करीब 10 हजार रुपये की ईएमआई देनी होगी. मोटरसाइकिल को आप आसानी से कंपनी वेबसाइट पर बुक करवा सकते हैं. इसको बुक करने के लिए भी आपको सिर्फ 10 हजार रुपये का ही बुकिंग अमाउंट देना होगा.

जबर्दस्त फीचर्स
F77 अपने धांसू नैकेड लुक के चलते लोगों में काफी पॉपुलर हो रही है. वहीं कंपनी ने इसमें फीचर्स भी शानदार दिए हैं. मोटरसाइकिल में ऑल एलईडी लाइटिंग, टीएफटी डिस्‍प्ले विद फुल राइडर इंफो, फ्रंट अपसाइड डाउन सस्पेंशन के साथ रियर में एडजस्टेबल मोनोशॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड की बात की जाए तो ये 130 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसके साथ फास्ट चार्जिंग का ऑप्‍शन भी आपको मिलेगा. जिसके जरिए आप इसे 2 घंटे के समय में ही फुल चार्ज कर सकते हैं.

बेंगलुरू बेस्ड कंपनी अल्ट्रावायलट F77 के बाद अब F99 मॉडल पर काम कर रही है. कंपनी जल्द ही इसकी भी बुकिंग शुरू करने वाली है. कंपनी देशभर में अपने डीलर नेटवर्क को भी तैयार कर रही है, जिसके बाद इसकी खरीद और सर्विस को लेकर भी कोई परेशानी नहीं होगी.

Tags: Auto News, Car Bike News, Electric vehicle

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें