अल्ट्रावॉयलेट F77 की डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू होने की उम्मीद है.(फोटो साभार: Ultraviolette)
नई दिल्ली. बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव ने इस महीने की शुरुआत में F77 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की थी. यह बिक्री के लिए आने वाली भारत की पहली परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है. इस इलेक्ट्रिक बाइक की सबसे खास बात यह है कि यह ई-मोटरसाइकिल बॉश की डुअल-चैनल ABS से लैस होगी, जो इसे किसी भी स्पीड में तुरंत रोकने में मदद करेगा. इस सेफ्टी सिस्टम से लैस होने वाली यह पहली इलेक्ट्रिक बाइक भी है.
बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ राइड एनालिटिक्स, रियल-टाइम लोकेशन, क्रैश डिटेक्शन और बैटरी स्टैटिस्टिक्स के साथ 5.0 इंच का टीएफटी डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं. अल्ट्रावायलेट बाइक में एक यूएसडी फ्रंट फोर्क, रियर में एक मोनोशॉक, एबीएस के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक हैं और एक स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बेस्ड हैं, जो बैटरी पैक को एल्यूमीनियम केस में रखता है.
बाइक के लिए काफी से है ये सिस्टम
मजबूत परफॉर्मेंस को देखते हुए यह ब्रेकिंग सिस्टम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए पावरफुल और सुरक्षित है. Bosch मोटरसाइकिल ABS 10 बेस को F77 के लिए डिजाइन किया गया है और यह रियर-व्हील लिफ्ट-अप मिटिगेशन फंक्शन को भी इंटीग्रेटेड करता है, जो रोलओवर के जोखिम को कम करते हुए रियर व्हील को जमीन पर रखने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें- यूथ के दिलों पर छा गई ये कम बजट वाली स्पोर्ट्स बाइक, इसके जैसे फीचर्स किसी भी बाइक में नहीं
जानें क्या है बाइक की टॉप स्पीड
अल्ट्रावायलेट F77 की इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में किसी से टक्कर नहीं है. इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 38.8 bhp की पावर और 95 Nm के पीक टॉर्क के साथ PMS डायरेक्ट ड्राइव मोटर पैक के साथ आती है. बाइक की टॉप स्पीड 147 किमी प्रति घंटा है. इसमें तीन राइडिंग मोड हैं, जिसमें ग्लाइड, कॉम्बैट और बैलिस्टिक शामिल हैं.
क्या है बाइक की कीमत?
F77 को दो बैटरी ऑप्शन के साथ उतारा गया है, जिसमें पहली 7.1 kWh और दूसरी 10.3 kWh की बैटरी है. दोनों मॉडल में 206 किमी की रेंज और 307 किमी की रेंज मिल जाएगी. F77 की कीमतें ओरिजिनल के लिए ₹3.8 लाख से शुरू होती हैं, जो Recon वेरिएंट के लिए ₹4.55 लाख तक जाती हैं. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Electric Vehicles