होम /न्यूज /ऑटो /Nexon EV और Tiago पर सीधा हमला!, फॉक्सवैगन लाई 450 किमी. रेंज वाली कार, 2 खूबियों से ही सबको पछाड़ेगी

Nexon EV और Tiago पर सीधा हमला!, फॉक्सवैगन लाई 450 किमी. रेंज वाली कार, 2 खूबियों से ही सबको पछाड़ेगी

फॉक्सवैगन अपनी इलेक्ट्रिक कार को जल्द ही लॉन्च करने जा रही है. (फोटो साभार ओवरड्राइव)

फॉक्सवैगन अपनी इलेक्ट्रिक कार को जल्द ही लॉन्च करने जा रही है. (फोटो साभार ओवरड्राइव)

volkswagen electric car id 2all को कंपनी ने शोकेस कर दिया है. कार 2025 तक यूरोपियन बाजार में दस्तक देगी. इसी के बाद कार ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आईडी 2 ऑल इंडियन मार्केट में 2026 तक दस्तक दे सकती है.
फिलहाल कार की कीमत 22 लाख रुपये के करीब है.
कार को 2025 में यूरोपियन बाजार में उतारा जाएगा.

नई दिल्ली. इंडिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल के बढ़ते बाजार में अब तड़का लगाने के लिए फॉक्सवैगन ने बड़ा दांव खेला है. टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV), टियागो ईवी और एक्सयूवी 400 ईवी जैसी कारों को टक्कर देने के लिए अब फॉक्सवैगन ने अपनी नई ID 2All इलेक्ट्रिक कार को शोकेस किया है. कार की दो बड़ी बाते हैं जो इसे बाकि सभी कारों से एक कदम आगे रखेंगी. एक तो इसकी रेंज, जो किसी भी कार से कहीं ज्यादा होगी. साथ ही इसकी कीमत, जिसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि ये उनकी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी.

कंपनी ने आईडी टू ऑल को शोकेस करने के साथ ही घोषणा की कि फॉक्सवैगन 2026 तक 11 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करेगी, जिसमें से एक ये भी होगी. इसी के साथ कंपनी ने इसको लेकर कुछ ही जानकारी साझा की हैं.

ये भी पढ़ेंः XUV700, ग्रैंड विटारा और नेक्सॉन की छुट्टी करने पर तुली Kia, अनवील की धांसू एसयूवी, AWD के साथ मिलेंगे 4 जबर्दस्त फीचर

रेंज होगी जबर्दस्त
कंपनी का दावा है कि आईडी टू ऑल सिंगल चार्ज में 280 मील यानि करीब 450 किमी. की रेंज देगी. वहीं एक और बड़ा दावा कंपनी ने ये किया है कि कार की कीमत को 25 हजार यूरो यानि करीब 22 लाख रुपये होगी और ये कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी. हालांकि ये इंडिया में कितने में बेची जाएगी इस संबंध में कोई खुलासा नहीं किया गया है. कंपनी ने 2025 तक इस कार को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च करने का टार्गेट रखा है.

फीचर्स भी होंगे बेहतरीन
कंपनी ने हालांकि कार की कोई भी और जानकारी नहीं दी है लेकिन सूत्रों के अनुसार इसमें वर्ल्ड क्लास फीचर्स होंगे. कार में इंप्रूव्ड और बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा. इसके साथ ही कार में एंबिएंस लाइटिंग, लैदर अपहॉल्‍स्ट्री, वॉयस कमांड जैसे फीचर्स होंगे. कार में लैग स्पेस बढ़ाने के लिए अपफ्रंट सीट्स दी जाएंगी. साथ ही बैक सीट्स के लिए भी कूल्ड ग्लवबॉक्स होगा.

हैचबैक सेगमेंट पर वार
फॉक्सवैगन इस कार के लॉन्च के साथ ही कई बड़ी कंपनियों की इलेक्ट्रिक हैचबैक के साथ ही एसयूवी सेगमेंट पर भी बड़ा वार करेगी. हालांकि कार की कीमत को लेकर अभी संशय बना हुआ है. यदि ये 20 लाख से कम रेंज में इंडिया में लॉन्च की जाती है तो ये कई गाड़ियों के लिए बड़ी टक्कर साबित होगी. लेकिन फॉक्सवैगन इसे प्रीमियम कैटेगरी में रख यूरोपियन मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है, यदि ऐसा ही इंडिया में होता है तो इसकी कीमत कुछ ज्यादा ही रहने की उम्मीद है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Electric Car, Electric vehicle, Volkswagen Polo

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें