नई दिल्ली. जर्मनी की वाहन निर्माता फॉक्सवैगन (volkswagen) ने अपनी Atlas SUV की 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स को रिकॉल किया है. SUV में एयरबैग से जुड़ी बड़ी खराबी का पता चला है, इसके चलते कंपनी ने यह फैसला लिया है. अमेरिका के राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (NHTSA) के मुताबिक, करीब 222,892 यूनिट्स रिकॉल किया गया है.
NHTSA के दस्तावेजों से पता चलता है कि एसयूवी में लगे साइड एयरबैग में इस खराबी का पता चला है. इससे यात्रियों के लिए सुरक्षा जोखिम पैदा हो सकता है. ए-पिलर से सामने के दरवाजे तक वायर हार्नेस में आवाजाही के लिए कुछ जगह हो सकती है और जंग की वजह से इलेक्ट्रिकल कोम्पोनेंट प्रभावित हो सकता है. इससे एयरबैग खुलमें में देरी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- देश की पहली हाईड्रोजन कार Toyota Mirai लॉन्च, अब पेट्रोल-डीजल की झंझट खत्म
कंपनी की ओर से प्रभावित मॉडलों के मालिकों को यह जांचने के लिए कहा जा रहा है कि क्या उनके वाहनों के ड्राइवर के डिस्प्ले पर एयरबैग चेतावनी के सकेंत हैं. एयरबैग की समस्या के संकेत खिड़कियों की खराबी, कम गति पर पार्किंग ब्रेक लगाने और डोर सेंसर की खराबी के चलते हो सकते हैं. रिकॉल अक्टूबर 2019 और 2022 के फरवरी के बीच निर्मित एटलस एफएल को शमिल किया गया है. एटलस मॉडल अगस्त 2019 और मार्च 2020 के बीच बनाए गए और एटलस क्रॉस स्पोर्ट सितंबर 2019 और फरवरी 2022 के बीच बनाए गए थे.
अमेरिका में हाल ही में काफी कंपनियों की ओर से रिकॉल ऑर्डर जारी किए गए हैं. इसमें फोर्ड मोटर कंपनी शामिल है, जो विंडशील्ड वाइपर में संभावित खराबी की जांच के लिए 150,000 F-150 इकाइयों के लिए रिकॉल ऑर्डर जारी किया है. जीएमसी ने हाल ही में अपने हमर इलेक्ट्रिक वाहन की 10 इकाइयों को एक टेलगेट समस्या की जांच के लिए वापस बुलाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News