यह घटना यूपी के आगरा कैंट स्टेशन की है.
नई दिल्ली. देश में बार-बार लोगों को अपनी रीलों और तस्वीरों पर कुछ लाइक, शेयर और कमेंट जमा करने के लिए पब्लिक प्लेस पर स्टंट करते देखा जाता है. अब एक नए मामले में एक व्यक्ति ने अपनी MG Hector SUV को एक रेलवे प्लेटफॉर्म पर चढ़ा दिया, जहां आम जनता बेंचों और फर्श पर बैठी और सो रही थी. इस हरकत का वीडियो फेसबुक पर शेयर होने के बाद वायरल होने लगा.
माना जा रहा है कि वीडियो में दिख रही कार उत्तर प्रदेश की एक महिला मंत्री के करीबी शख्स की है. मीडिया रिपोर्ट्स और वीडियो के मुताबिक एमजी हेक्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी-80 एफजे 0079 था. ब्रह्मजीत सिंह कर्दम के नाम से जिस फेसबुक अकाउंट से वीडियो शेयर किया गया था, उसने एक और वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें इसे मंत्री के साथ यात्रा करते हुए दिखाया गया था. काफिला. अभी तक, स्टीयरिंग व्हील के पीछे वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे उसे ट्रैक कर रहे हैं. हालांकि कार के मालिक की पहचान सुनील के रूप में हुई है जो रामनगर जगदीशपुरा का रहने वाला है.
यह भी देखें : VIDEO: बम की तरह फट गई Tesla की कार, बाल-बाल बची भारतीय फैमिली, कंपनी ने खड़े किए हाथ
Reel made by taking a car to Platform 1 at Agra Cantt Railway Station Reel uploaded on social platform As soon as it came to notice RPF filed a case asked for details of car from RTO after which case would be registered by name @agrapolice @RPF_INDIA @rpfner pic.twitter.com/NVSOScxhi5
— Amir qadri (@AmirqadriAgra) March 15, 2023
आगरा कैंट स्टेशन की घटना
खबर मिली है कि रेलवे ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. जीआरपी-आरपीएफ ने यह भी कहा कि यह बेहद संवेदनशील मामला है और इससे पूरी तत्परता से निपटा जा रहा है. पूरी घटना आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन पर हुई. अधिकारियों ने अपनी प्रारंभिक जांच में बताया कि कार में सवार व्यक्ति मंत्री के साथ आया होगा और किसी तरह अपनी कार से स्टेशन पहुंचा.
यह भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक कार मार्केट में एंट्री को तैयार होंडा, लॉन्च करेगी एक से एक नए मॉडल
मामले की जांच कर रही पुलिस
स्थिति पर टिप्पणी करते हुए, आगरा रेलवे डिवीजन के पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा, “यह जांच की जा रही है कि घटना के समय आरपीएफ के कौन से कर्मी ड्यूटी पर थे. इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं एसपी जीआरपी मोहम्मद मुश्ताक का कहना है कि वह चबूतरे पर कैसे पहुंचे इसकी जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”
आगरा का कैंट रेलवे स्टेशन ए रेटेड रेलवे स्टेशन है और कार से इसके प्लेटफॉर्म पर उतरना बेहद मुश्किल है. कहा जाता है कि स्टेशन अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्क है. हालांकि, आरपीएफ और जीआरपी के जवानों के 24 घंटे, सप्ताह के सातों दिन प्लेटफॉर्म पर मौजूद रहने के बावजूद यह घटना घटी. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स प्लेटफॉर्म पर कार चला रहा है और प्लेटफॉर्म पर पलटते हुए नजर आ रहा है और बड़ी संख्या में लोग उसे घूर रहे हैं. कुछ लोग प्लेटफॉर्म पर सोए हुए नजर आ रहे हैं. गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, Latest viral video