भारतीयों को इस रंग की कार सबसे ज्यादा पसंद, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
एक रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में 43 फीसदी भारतीयों ने सफेद रंग की कार खरीदी. यह रिपोर्ट पेंट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बीएएसएफ ने तैयार की है.
News18Hindi
Updated: January 16, 2019, 12:49 PM IST

एक रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में 43 फीसदी भारतीयों ने सफेद रंग की कार खरीदी. यह रिपोर्ट पेंट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बीएएसएफ ने तैयार की है.
News18Hindi
Updated: January 16, 2019, 12:49 PM IST
गाड़ी के मॉडल का चयन होने के बाद जो प्रश्न सबसे अधिक परेशान करता है, वो यह कि किस रंग की गाड़ी लिया जाये. एक रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में 43 फीसदी भारतीयों ने सफेद रंग की कार खरीदी. यह रिपोर्ट पेंट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बीएएसएफ ने तैयार की है.
BAFS के डिजाइन विभाग की प्रमुख (एशिया प्रशांत) चिहारु मतसुहारा ने कहा कि सफेद रंग की छोटी कारें भारत में ज्यादा प्रचलित है. उनके मुताबिक भारत में गर्म मौसम को देखते हुए लोग सफेद रंग की कार लेना पसंद करते हैं क्योंकि यह आसानी से गर्म नहीं होती है. (ये भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर मिलेगी सब्सिडी, पेट्रोल-डीजल गाड़ियों पर लगेगा सेस)
ग्रे और सिल्वर कार भी पसंद
बीएएसएफ की कोटिंग्स विभाग द्वारा तैयार बीएएसएफ कलर रिपोर्ट फॉर आटोमोटिव ओईएम कोटिंग्स रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में सफेद के अलावा ग्रे और सिल्वर रंग की कार भारतीयों को पसंद आई. 15-15 फीसदी खरीदारों ने इन रंगों की कार को पसंद किया.काले रंग की सिर्फ 3 फीसदी कारें बिकीं
अन्य लोकप्रिय रंगों में लाल (9 प्रतिशत), नीला (सात प्रतिशत) रहे जबकि काले रंग को सिर्फ तीन प्रतिशत खरीदारों ने पसंद किया.
ये भी पढ़ें: मारुति की नई Wagon R की बुकिंग शुरू, 11 हजार रुपये में करें बुक
BAFS के डिजाइन विभाग की प्रमुख (एशिया प्रशांत) चिहारु मतसुहारा ने कहा कि सफेद रंग की छोटी कारें भारत में ज्यादा प्रचलित है. उनके मुताबिक भारत में गर्म मौसम को देखते हुए लोग सफेद रंग की कार लेना पसंद करते हैं क्योंकि यह आसानी से गर्म नहीं होती है. (ये भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर मिलेगी सब्सिडी, पेट्रोल-डीजल गाड़ियों पर लगेगा सेस)
ग्रे और सिल्वर कार भी पसंद
बीएएसएफ की कोटिंग्स विभाग द्वारा तैयार बीएएसएफ कलर रिपोर्ट फॉर आटोमोटिव ओईएम कोटिंग्स रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में सफेद के अलावा ग्रे और सिल्वर रंग की कार भारतीयों को पसंद आई. 15-15 फीसदी खरीदारों ने इन रंगों की कार को पसंद किया.काले रंग की सिर्फ 3 फीसदी कारें बिकीं
अन्य लोकप्रिय रंगों में लाल (9 प्रतिशत), नीला (सात प्रतिशत) रहे जबकि काले रंग को सिर्फ तीन प्रतिशत खरीदारों ने पसंद किया.
ये भी पढ़ें: मारुति की नई Wagon R की बुकिंग शुरू, 11 हजार रुपये में करें बुक
Loading...
और भी देखें
Updated: February 19, 2019 05:19 PM ISTराजस्थान: शादी की बिन्दौली में जा रहे लोगों को बेकाबू ट्रक ने कुचला, 13 की मौत