Advertisement

Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए कितनी मिलेगी माइलेज

Last Updated:

Xiaomi अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लाने जा रहा है. इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में 800Km की रेंज मिलेगी.

Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए कितनी मिलेगी माइलेजXiaomi अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लाने जा रहा है.
नई दिल्ली. Xiaomi के स्मार्टफोन्स दुनियाभर में पॉपुलर हैं. स्मार्टफोन बनाने वाली ये कंपनी अब इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी में है. इसका इंटीरियर भी अब सामने आ गया है. शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार का नाम Xiaomi SU7 (कोडनेम Speed ultra) रखा गया है. SU7 का मुकाबला Tesla के Model S से होगी. इसका इंटीरियर देखकर माना जा सकता है कि ये काफी फ्यूचरिस्टिक कार भी होगी. कंपनी के दावे के मुताबिक फुल चार्ज में ये इलेक्ट्रिक व्हीकल 800 किलोमीटर तक चलेगी.

इंटीरियर की बात करें तो SU7 में डुअल-टोन डैशबोर्ड दिया गया है. कार में क्लीन फिनिश वाले सेंटर कंसोल के साथ फिजिकल बटन भी दिखाई देंगे. ये बटन AC, फैन स्पीड और सस्पेंशन सेंटिंग्स को मैनेज किया जा सकेगा. डैशबोर्ड में एक बड़ा सा डिस्प्ले भी दिया गया है जो BYD Atto 3 से इंस्पायर्ड लग रहा है. इसमें कार से जुड़ी सारी जानकारियां मिल जाएंगी. इसके जरिए नेविगेशन भी किया जा सकेगा.
स्पोर्टी लुक वाला स्टीयरिंग
इस अपकमिंग कार में स्क्रीन के नीचे 55W चार्जिंग सपोर्ट के साथ वायरलेस चार्जिंग का एरिया मौजूद है. वहीं, SU7 का स्टीयरिंग वील फ्लैट बॉटम है, जिससे इंटीरियर को स्पोर्टी लुक दे रहा है. यहां रियर पैसेंजर्स के लिए अलग-अलग इंटरटेनमेंट स्क्रीन भी दी गई है. ये कार चार दरवाजे के साथ आएगी. इस इलेक्ट्रिक कार का व्हीलबेस 3000mm का है. वहीं, इसकी लंबाई 4997mm, चौड़ाई 1963mm और ऊंचाई 1455mm है.
मिली जानकारी के मुताबिक कार का एंट्री लेवल मॉडल 73.6kWh के बैटरी पैक के साथ आएगा. वहीं, टॉप एंड वेरिएंट कंपनी का 101kWh का बैटरी पैक ऑफर करेगी. ये इलेक्ट्रिक कार कंपनी की सेल-टू-बॉडी टेक्नोलॉजी पर काम करती है. कंपनी के मुताबिक ये कार सिंगल चार्ज में 800 किलोमीटर तक चलेगी. दावा ये भी किया जा रहा है कि SU7 दुनिया की सबसे फास्ट EV होगी. इसका पीक टॉर्क आउटपुट 635Nm तक जाता है. वहीं, इसकी टॉप स्पीड अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से 210Kmph से 265Kmph के बीच होगी.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto
Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए कितनी मिलेगी माइलेज
और पढ़ें