होम /न्यूज /ऑटो /Yamaha की गाड़ियों पर मिल रही है बंपर छूट, जानिए पूरा ऑफर

Yamaha की गाड़ियों पर मिल रही है बंपर छूट, जानिए पूरा ऑफर

यामाहा इस महीने दे रही है बंपर डिस्काउंट.

यामाहा इस महीने दे रही है बंपर डिस्काउंट.

Yamaha अगस्त में स्कूटर की खरीद पर ग्राहकों को 2,999 रुपए का एक निश्चित उपहार दे रही है. इसके साथ ही ग्राहकों को बंपर ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. Yamaha मोटर इंडिया अगस्त के इस महीने में ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर्स पेश कर रहा है. यामाहा के द्वारा जारी किया गया ये ऑफर्स केवल 31 अगस्त तक मान्य रहेगा. इस फेस्टिव ऑफर में यामाहा ने अपने स्कूटर्स की रेंज को शामिल किया है. इस ऑफर में यामाहा का नया स्कूटर फसिनो 125 भी शामिल किया गया है. कंपनी इस ऑफर के तहत Yamaha RayZR Street Rally 125 फि, FI हाइब्रिड, Yamaha RayZR 125 FI और Yamaha Fascino 125 FI के नॉन-हाइब्रिड मॉडल पर छूट दी जा रही है.

    यह भी पढ़ें: Ola Electric Scooter S1 इंडिया में हुआ लॉन्च, 1 लाख रुपये से कम है कीमत, जानिए फीचर्स

    टू-व्हीलर खरीदने पर मिलेगा निश्चित उपहार – कंपनी अगस्त में स्कूटर की खरीद पर ग्राहकों को 2,999 रुपए का एक निश्चित उपहार दे रही है. इसके साथ ही ग्राहकों को बंपर पुरस्कार जीतने का मौका और 20,000 रुपए के एक्स्ट्रा बेनिफिट भी दिए जा रहे हैं.

    बाइक या स्कूटर खरीदने पर मिल सकता है 1 लाख का उपहार –  Yamaha Ray ZR 125 FI, Ray ZR Street Rally 125 FI और स्टैंडर्ड Fascino 125 FI पर, Yamaha 3,876 रुपये के बीमा लाभ या 999 रुपये के कम डाउनपेमेंट के साथ पूरे भारत में ऑफर दे रही है. तमिलनाडु को छोड़कर सभी राज्यों के सभी यामाहा स्कूटरों पर, यामाहा 2,999 रूपये का निश्चित उपहार दे रहा है, साथ ही 35,000 रूपये तक के रोमांचक उपहार जीतने का मौका या एक बम्पर पुरस्कार या 1 लाख रूपये और 20,000 रूपये के अतिरिक्त लाभ शामिल हैं. तमिलनाडु में, यामाहा सभी स्कूटर मॉडल की पेशकश कर रहा है, जिसमें 2,999 रूपये का निश्चित उपहार और 20,000 रूपये का अतिरिक्त लाभ दिया जा रहा है.

    यह भी पढ़ें: Mahindra XUV700 के एंट्री लेवल वेरिएंट की प्राइस 11.99 लाख रुपये, Pics में देखें SUV का इंटीरियर और एक्सटीरियर

    यामाहा ने घोषणा की है कि, भारत में आगे चलकर कंपनी अपने टू-व्हीलर सेगमेंट में ख़ास ऑफर्स की पेशकश करेगी. इन ऑफर्स में Yamaha FZ25, Yamaha FZS 25, Yamaha FZ-S FI, Yamaha FZ FI, Yamaha FZ-X, YZF-R15 वर्जन 3.0, Yamaha MT-15 के साथ पूरी सीरीज शामिल होगी.

    Tags: Auto, Auto News, Autofocus

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें