येज्दी की रोडस्टर अब रॉयल एन्फील्ड बुलेट 350 के लिए चुनौती बन गई है. (फोटो साभार ओवरड्राइव)
नई दिल्ली. लंबे समय से क्रूजर बाइक सेगमेंट पर राज करने वाली रॉयल एन्फील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) को टक्कर देने के लिए कई मोटरसाइकिल आई और गईं लेकिन इसकी बादशाहत को कोई खत्म नहीं कर सका. लेकिन अब बाजार में एक ऐसी बाइक आ गई है जो बुलेट को सीधी चुनौती है और लोगों के बीच इसने अभी से अपनी जगह बनानी भी शुरू कर दी है. इस मोटरसाइकिल की खासियत ये है कि इसको दो दिग्गज कंपनियों ने मिल कर बनाया है. महिंद्रा एंड महिंद्रा और जावा ने मिलकर रोडस्टर (Yezdi Roadster) नामक बाइक को तैयार किया है.
इस मोटरसाइकिल को कंपनी येज्दी के बैनर तले प्रमोट कर रही है. मोटरसाइकिल में दमदार 334 सीसी का इंजन दिया है. हालांकि ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल जावा अपनी पहले से आ रही कुछ बाइक्स में कर रही है.
ऑफर रोडर और क्रूजर का कॉम्बो
मोटरसाइकिल को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये ऑफरोडिंग के साथ ही क्रूजर बाइक का भी कॉम्बो है. मोटरसाइकिल की हाइट काफी अच्छी रखी गई है लेकिन इसका सिटिंग स्टाइल क्रूजर की तरह ही कंफर्टेबल है. इस मोटरसाइकिल की यूएसपी ही इसका क्रूजर और ऑफरोडर कॉम्बो है. हालांकि मोटरसाइकिल का वेट काफी है लेकिन फिर भी ये ऑफरोडिंग में काफी बेहतर परफॉर्म करती है.
3 ड्राइविंग मोड्स
मोटरसाइकिल को कंपनी ने तीन रंगों में लॉन्च किया है. इसको आप स्मोक ग्रे, स्टील ब्लू, हंर ग्रीन और गैलेंट ग्रे के ऑप्शन में ले सकते हैं. साथ ही आप इन कलर्स के साथ्ज्ञ सिन सिल्वर का कॉम्बो ऑप्शन भी ले सकते हैं. खास बात ये है कि मोटरसाइकिल में 3 राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं, जिसके चलते आप इसे किसी भी कंडीशन में आसानी से ड्राइव कर सकते हैं.
कीमत भी वाजिब
येज्दी रोडस्टर की शुरुआती कीमत 2.01 लाख रुपये है और ये 2.09 लाख रुपये तक जाती है. ये कीमत एक्स शोरूम है और इस पर आपको रजिस्ट्रेशन, रोड टैक्स और इंश्योरेंस की रकम देनी होगी. मोटरसाइकिल को कंपनी ने 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसमें आपको ग्लैसिएल वाइट, डुअल टोन और सिन सिल्वर का ऑप्शन मिलेगा.
.
Tags: Auto News, Car Bike News