नवंबर में कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले साल की समान अवधि के 1.54 लाख यूनिट से बढ़कर 1.79 लाख यूनिट हो गई है.
नवंबर में बजाज ऑटो की बिक्री में अच्छी बढ़त देखने को मिली है. नवंबर में बजाज ऑटो की कुल बिक्री 21 फीसदी से बढ़कर 3.26 लाख यूनिट रही है. जबकि कंपनी ने नवंबर 2016 में 2.7 लाख यूनिट की बिक्री की थी. नवंबर में कंपनी के एक्सपोर्ट में भी अच्छी बढ़त हुई है. नवंबर 2017 में कंपनी का एक्सपोर्ट 27% से बढ़ कर 1.46 लाख यूनिट रहा है जबकि नबंबर 2016 में कंपनी का एक्सपोर्ट 1.15 लाख यूनिट रहा था.
नवंबर में बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री में भी 16 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. नवंबर में कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले साल की समान अवधि के 1.54 लाख यूनिट से बढ़कर 1.79 लाख यूनिट हो गई है. नवंबर में बजाज ऑटो की मोटर साइकिल बिक्री में भी 11 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. नवंबर में कंपनी की मोटर साइकिल बिक्री पिछले साल की समान अवधि के 2.37 लाख यूनिट से बढ़कर 2.64 लाख यूनिट हो गई है.
नवंबर में बजाज ऑटो की थ्री-व्हीलर बिक्री में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली है. नवंबर में बजाज ऑटो की थ्री-व्हीलर बिक्री 94 फीसदी बढ़कर 62,488 यूनिट रही है. जबकि कंपनी ने नवंबर 2016 में 32,191 थ्री-व्हीलर बेचे थे. बजाज ऑटो ने नवंबर महीनें में अब तक की सबसे ज्यादा थ्री-व्हीलर मासिक बिक्री है. बजाज ऑटो के मैनेजमेंट ने कहा है कि जनवरी 2018 में बाजार में कंपनी के दो नए मॉडल उतारे जाएंगे.
(Story Credit: moneycontrol)
ये भी पढ़ें:
कोहरे में सेफ ड्राइविंग के लिए काम आएंगे ये टिप्स
7 से 10 लाख रुपये के बजट में ये है बेस्ट SUV
.