'यूपी में बाबा...' गाने वाली कवियित्री अनामिका जैन अंबर को बिहार के सोनपुर मेले में कविता पाठ करने से रोक दिया गया. (File Photo)
सोनपुर: बिहार केसोनपुर मेले में शुक्रवार को पर्यटन विभाग के मुख्य मंच पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होना था. इसमें शिरकत करने के लिए तमाम ख्याती प्राप्त कवि पहुंचे थे. ‘यूपी में बाबा’ गाने वाली कवयित्री अनामिका जैन अंबर को भी काव्यपाठ के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्हें कविता नहीं पढ़ने दिया गया. कवियित्री अनामिका जैन का आरोप है कि बिहार की जेडीयू-आरजेडी गठबंधन सरकार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में काव्यपाठ करने के कारण उन्हें सोनपुर मेले में कविता नहीं पढ़ने दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘बिहार सरकार इतना डर गई कि मुझे सोनपुर में प्रवेश तक नही करने दिया गया सुबह से पटना में ही रोका गया। कवियों की पूरी टीम सोनपुर गई और कार्यक्रम का बहिष्कार कर वापस लौटी.’
कवियों की टोली मंच पर विराजमान होने ही वाली थी कि आयोजकों की ओर से कार्यक्रम को को-ऑर्डिनेट कर रहे संजीव मुकेश को एंकर ने बताया कि अनामिका अंबर जैन को छोड़ बाकी कवि काव्यपाठ करेंगे, ऐसा आदेश है. इससे सभी कवि गुस्सा हो गए. पटना पहुंचने पर ही अनामिका को आयोजकों का फोन आ गया कि उनका काव्यपाठ नहीं होगा. इसलिए वह सोनपुर नहीं पहुंचीं. वहीं कायक्रम के संयोजक कवि संजीव मुकेश ने अपने आमंत्रण पर बुलाए अतिथि कवि को कविता पाठ से रोकने पर गहरा दुख व्यक्त किया और मंच पर न जाने के लिए खेद भी व्यक्त किया. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश चुनाव के समय बिहार की नेहा सिंह राठौर में गाना गाया था ‘यूपी में का बा…’, जिसके जवाब में अनामिका जैन अंबर ने ‘यूपी में बाबा…’ गाया था.
अनामिका जैन अंबर के समर्थन में अन्य कवियों ने भी दिनकर, रेणु की धरती पर देश के कवियों-साहित्यकारों का अपमान बताकर कार्यक्रम का ही बहिष्कार कर दिया. जिला प्रशासन ने आमंत्रित कवियों को उनका निर्धारित भुगतान कर वापस भेज दिया. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया, ‘कल सोनपुर मेले के मंच पर कवियत्री अनामिका जैन को इसलिए नहीं जाने दिया, क्योंकि इन्होंने मोदी जी और योगी जी के समर्थन में कविताएं पढ़ी थीं. बिहार प्रशासन ने ऐसा सरकार के कहने पर किया. विचारधारा को लेकर कवियों और साहित्यकारों पर नियंत्रण के लिए ऐसा व्यवहार पूरे देश में कहीं नहीं दिखता.’
बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा, ‘शर्म करे बिहार सरकार…शर्म. कवियित्री अनामिका जैन अंबर को बिहार की धरती पर अपमानित किया.’ अनामिका जैन ने एक स्थानीय समाचार पत्र से बातचीत में कहा, ‘राष्ट्रकवि दिनकर की धरती से बिना कविता पाठ के लौटना बड़ी अपमान की बात है. बिहार ज्ञान की धरती है, बुद्ध की धरती है. यहां से बिना कविता पाठ के लौटना ज्ञान का अपमान है. मैं दिल्ली की सुबह की फ्लाइट से पटना पहुंची थी. एका एक हमारे संयोजक कवि संजीव मुकेश को बुलाकर कहा गया कि अनामिका अंबर जैन का काव्यपाठ नहीं होगा. बाकि कवि कविता पढ़ेंगे. इसके बाद पूरी टीम ने काव्यपाठ से मना कर दिया.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar BJP, Bihar News, JDU news, RJD