अररिया के नरपतगंज से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां प्रेमिका की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. वहीं प्रेमी के साथ भी मारपीट की गई. ग्रामीणों के मुताबिक गांव के ही लोगों ने लड़के पर तेज़ाब डाल जानलेवा हमला भी किया है.
यह पूरा मामला मंगलवार की देर रात का है. लड़की का दाह संस्कार किया जा चुका है और लड़का फारबिसगंज के निजी अस्पताल में भर्ती है. दोनों शादीशुदा और बाल बच्चे वाले हैं. प्रेमिका का नाम पारसमणि देवी था.
दोनों के बीच प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था. इसी दरमयान ग्रामीणों ने दोनों को एकसाथ देख लिया तो भीड़ एक बार फिर बेकाबू हुई और प्रेमी युगल की जमकर पिटाई की गई. इस दौरान युवती ने दम तोड़ दिया. वहीं पकड़े गए युवक पर तेजाब से हमले की भी बात सामने आ रही है.
घायल प्रेमी युवक घनश्याम सिंह के परिजनों के मुताबिक गांव के दबंगों ने उसके मुंह और आंख पर बैटरी का पानी डाल दिया. जिसे नरपतगंज पुलिस खुद ही अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं पूरे मामले में गौर करने की बात यह है कि अबतक न तो केस दर्ज किया गया है और न ही किसी तरह की कार्रवाई की गई है.
अररिया एसपी धूरत शायली सावलराम ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए फोन पर बताया कि पुरे मामले की जांच के लिए नरपतगंज थाना प्रभारी को स्पष्ट निर्देश दे दिया गया है. इधर नरपतगंज थाना प्रभारी कई बार फोन करने के बावजूद भी फोन नहीं उठा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 14, 2017, 22:17 IST