अररिया के बाइक शोरूम में लगी आग से हुआ नुकसान
अररिया. बड़ी खबर बिहार के अररिया जिले से है जहां अगलगी की घटना में करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. मामला बजाज टू व्हीलर्स (Bajaj Two Wheeler) के शोरूम से जुड़ा है जहां आग लगने से 42 बाइक जलकर खाक हो गई. अगलगी की इस घटना के बाद काफी देर तक घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल मचा रहा. घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है.
आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है. अररिया के महादेव चौक स्थित बजाज शो रूम में अगलगी की हुई इस घटना में 36 नई गाड़ियां भी जलकर खाक हो गई हैं. इस घटना में शो-रूम के सर्विस सेंटर को भी काफी नुकसान हुआ है और लाखों रुपए का पार्टस जलकर राख हो गया है. देर रात दमकल और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया जिसके बाद स्थिति सामान्य हो सकी.
महादेव चौक स्थित बजाज शोरूम में आग लगने से लगभग तीन करोड़ रुपए का नुकसान होने की बात कही जा रही है. इस घटना में जहां शोरूम में रखे 36 नई बाइक सहित सर्विसिंग के लिए आई गाड़ियां खाक हो गई हैं वहीं बाइक का सर्विस सेंटर स्थित पार्ट्स सेंटर भी पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. आग लगने के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पा रहा है. देर रात करीब 12 बजे आग लगी जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल को दी जिसके कई घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
इनपुट- सतीश कुमार
.
Tags: Bihar News
PHOTOS: गजब! वैज्ञानिकों का कमाल... अब मां के पेट से नहीं, लैब में पैदा होंगे डिजाइनर बच्चे
PHOTOS: नई पार्लियामेंट बिल्डिंग का उद्घाटन, PM मोदी का दिखा अलग अंदाज, धर्म गुरुओं से मजदूरों तक सबसे समान भाव से मिले
IPL 2023 final: CSK के 5 प्लेयर्स से गुजरात को रहना होगा सावधान, 1 ठोक चुका 600 से भी ज्यादा रन