अररिया. भगवान श्री राम (Lord Shri Ram) का वनवास 14 वर्षों बाद समाप्त हुआ था तब अयोध्या में उत्सव मनाया गया था. कुछ ऐसा ही नजारा नरपतगंज रेलवे स्टेशन (Narpatganj Railway Station) को उस वक्त देखने को मिला जब इस्टर्न रेलवे की रेल इंजन का ट्रायल हुआ. ग्रामीणों ने जब रेल की सिटी सुनी तो लोग नरपतगंज स्टेशन पर ट्रेन देखने उमड़ पड़े. युवा रेल इंजन के साथ सेल्फी लेने लगे मानो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. कोसी त्रासदी के बाद से बंद पड़े फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड (Forbesganj-Saharsa Rail Section) में फारबिसगंज से प्रतापगंज ट्रेनों का परिचालन जो बंद हुआ था, वह अब तक चालू नहीं हुआ है. लेकिन, 14 साल बाद नरपतगंज स्टेशन पर जब ट्रायल इंजन पहुंचा तो ट्रेन की सिटी की आवाज सुनने के बावजूद नरपतगंज के लोगों को विश्वास ही नहीं हुआ कि स्टेशन पर कोई ट्रेन आई है.
रेल अधिकारीयों की मानें तो ललितग्राम से नरपतगंज तक पहले चरण में अप्रैल 2022 तक तथा दिसंबर 2022 तक फारबिसगंज तक रेल परिचालन शुरू हो सकता है. त्रासदी के बाद जानमाल के साथ आवागमन व्यवस्था भी पूरी तरह ठप हो गया था. त्रासदी का व्यापक असर फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड पर भी पड़ा था. कोसी के जलप्रलय ने फारबिसगंज से लेकर नरपतगंज होते हुए प्रतापगंज आदि क्षेत्रों में कई जगहों पर रेलखंड को तहस-नहस कर दिया था. जिसके बाद ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया था.
हालांकि, विगत एक वर्ष पूर्व राघोपुर से सहरसा तथा विगत 8 महीने पूर्व 27 अगस्त 21 को राघोपुर से ललितग्राम तक रेलखंड पर इंजन का ट्रायल कर रेल परिचालन शुरू कर दिया गया. जिसके बाद ललित ग्राम से फारबिसगंज तक रेल खंड पर रेल परिचालन को लेकर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है.
बता दें कि कुसहा त्रासदी के बाद से 2008 में रेल परिचालन बंद होने के बाद फारबिसगंज से राघोपुर रेलवे स्टेशन के बीच 20 जनवरी 2014 को ही मेगा ब्लॉक लिया गया था. फारबिसगंज से ललितग्राम तक का काम प्रथम चरण के तहत मेगा ब्लाक तो फारबिसगंज से राघोपुर रेलवे स्टेशन करीब 48 किलोमीटर तक लिया गया था.
इस रेलखंड पर परिचालन शुरू होने से क्षेत्र के फारबिसगंज से चकरदाहा हांल्ट, देवीगंज, नरपतगंज, छातापुर हांल्ट, ललितग्राम तथा राघोपुर से सहरसा का सीधा संपर्क फिर से ट्रेन से हो सकेगा. प्रतापगंज, सरायगढ़, थरबिटिया, सुपौल आदि जगहों के छोटे व्यापारियों और किसानों को अपने सामानों को रेल के माध्यम से बाजारों में सामान बेचने में सहूलियत मिलेगी और इस इलाके का व्यापार भी बढ़ेगा. दर्जनों रेलवे स्टेशन तथा आसपास के क्षेत्रों में नए रोजगार का भी अवसर मिल सकेगा.
सेक्शन इंजियर मुकेश कुमार ने बताया कि अब जल्द हीं इस इलाके में रेल संपर्क जुड़ जाएगा. एक तरफ जहां लोगों में रेलखंड के फिर से शुरू होने को लेकर खुशी है वहीं फारबिसगंज मंडी के व्यापारी भी इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि 14 वर्ष के वनवास के बाद फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड पर एक बार फिर से कोसी-सीमांचल जुड़ जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar latest news, Bihar new train, East Central Railway, Indian Railway news, Train news