पप्पू यादव ने बीजेपी के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया है (फाइल फोटो)
अररिया. भरगामा थाना क्षेत्र के बीरनगर नाबालिग दुष्कर्म पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि आरोपी मो. मेजर यदि नेपाल गया तो उसको हम मार देंगे. उसको कफ़न के लायक भी नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इस घटना ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया है. बता दें कि 6 दिन पूर्व भरगामा थाना क्षेत्र के बीरनगर पश्चिम गांव में एक दलित नाबालिग के साथ उसी के पड़ोसी व कुख्यात अपराधिक चरित्र के मो. मेजर ने न सिर्फ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था बल्कि कुकृत्य के बाद पीड़ित बच्ची और उसकी मां को घंटों बंधक बनाकर भी रखा. लेकिन, इतनी बड़ी घटना के बावजूद अब तक आरोपी मो. मेजर को पुलिस गिरफ्तार करने में असफल रही है.
न्यूज 18 पर प्रमुखता से खबर दिखाने के बाद मो. मेजर पर महिला थाना में 376AB,SC/ST और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. इस घटना की जानकारी के बाद पूर्व सांसद पप्पू यादव पीड़ित परिवार से मिलने बीरनगर गांव में पहुंचे थे. पप्पू यादव ने कहा कि आरोपी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि मो. मेजर को जब तक सजा नहीं मिलती तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे. पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सूबे में कानून-व्यवस्था चौपट है. उन्होंने कहा कि मो. मेजर और उसके सभी भाइयों पर पूर्व में ही संगीन मामले दर्ज हैं, बावजूद पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.
पप्पू यादव ने अररिया SP हृदयकान्त और फारबिसगंज के DSP रामपुकार सिंह से फोन पर बात करते हुए कहा कि बीते 4 महीनों का भरगामा थाना का CCTV फुटेज चेक करवाएं ताकि पता चल सके कि आरोपी कितनी बार थाना गया. आरोपी यदि थाना जा रहा है और उसकी गिरफ्तारी नहीं हो रही, इसका मतलब है भरगामा थाना ऐसे कुख्यात अपराधिक चरित्र वाले लोगों से प्रभावित है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pappu Yadav