अरवल. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी (Liquor Ban) को लेकर चाहे जितना भी ढिंढोरा पीट लें. लेकिन सरकारी कर्मचारी ही उनकी इस मुहिम का पलीता लगा रहे हैं. ताजा मामला अरवल (Arwal) जिला का है जहां नशे में धुत कृषि विभाग के अधिकारी ने अपनी तेज रफ्तार कार से पान की गुमटी (दुकान) में टक्कर मार दी. इस हादसे (Accident) में एक व्यक्ति घायल हुआ है. घटना मेहंदीया थाना क्षेत्र के जय बिगहा के राष्ट्रीय राजमार्ग 139 (एनएच-139) पर मधुश्रवा मोड़ के समीप की है.
घटना के बाद आस-पास के लोग वहां पहुंचे और कार चला रहे व्यक्ति को पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जिसमें उसके शराब पीने की पुष्टि हुई. बताया जा रहा है कि आरोपी बक्सर कृषि विभाग में तैनात है और झारखंड के धनबाद से आरा जा रहा था. इस दौरान मेहंदीया थाना क्षेत्र के जय बिगहा गांव के पास मधुश्रवा मोड स्थित पान की गुमटी में उसने अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी.
थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बक्सर कृषि विभाग में तैनात अधिकारी पिंटू सिंह उर्फ ओम सिंह है. वो भोजपुर जिले के आरा का रहने वाला है. घटना के वक्त आरोपी ने शराब पी रखी थी, ब्रेथ एनालाइजर से जब उसकी जांच की गई तो 151 पॉइंट अल्कोहल रीडिंग आई. गिरफ्तार कृषि विभाग की कार पर बिहार सरकार लिखा हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Agriculture department, Bihar News in hindi, Crime News, Liquor Ban