होम /न्यूज /बिहार /पहली पत्‍नी मर गई, दूसरी र‍िश्‍तेदार के साथ भाग गई और तीसरी का मर्डर, पढ़ें इस पत‍ि की कहानी

पहली पत्‍नी मर गई, दूसरी र‍िश्‍तेदार के साथ भाग गई और तीसरी का मर्डर, पढ़ें इस पत‍ि की कहानी

ब‍िहार के औरंगाबाद मे दहेज के लिए साज‍िश के तहत तीसरी पत्नी की हत्या कर दिए जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.

ब‍िहार के औरंगाबाद मे दहेज के लिए साज‍िश के तहत तीसरी पत्नी की हत्या कर दिए जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.

Aurangabad News: औरंगाबाद मे दहेज की खातिर एक युवक ने की तीन-तीन शादियां, पहली की हुई संदेहास्पद मौत, दूसरी रिश्तेदार क ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सुबेलाल पर दहेज की खातिर चंद्रावती की हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाया है.
आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

संजय स‍िन्‍हा

ब‍िहार के औरंगाबाद (aurangabad) मे दहेज (dowry) के लिए साज‍िश के तहत तीसरी पत्नी की हत्या कर दिए जाने का एक सनसनीखेज मामला जब सामने आया तो एक-एक कर उसकी तीन-तीन शादियों का राज खुल कर सामने आ गया. यह मामला उपहारा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव का है. यहां के सुबेलाल पासवान ने तीन शादियां की, जिसमें पहली पत्नी की मौत हो गई थी, जबकि दूसरी किसी रिश्तेदार के साथ भाग गई और तीसरी पत्नी की हत्या करने के आरोप पत‍ि सुबेलाल पर लगा है.

तीसरी पत्नी चंद्रावती देवी के परिजनों ने यह आरोप लगाया है. मरने वाली चंद्रावती की मां ने एक केस उपहारा थाने मे दर्ज कराया है, जिसमें सुबेलाल पर दहेज की खातिर चंद्रावती की हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाया है. केस दर्ज करने के बाद पुलिस इस मामले की जांच मे जुट गई है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पटना जिले के सिगोडी थाना क्षेत्र के जानपुर गांव निवासी भगवान दयाल पासवान की पत्नी कुसमी देवी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

गौरतलब है कि सुबेलाल की पहली शादी गोह थाना क्षेत्र के पुनदौल गांव निवासी गया पासवान की बेटी लालती के साथ 2002 मे हुई थी, जिसकी मौत 2004 मे हो गई थी. उसकी मौत को लोग दबी जुबान हत्या ही बताते हैं. वहीं दूसरी शादी गोह के तेयाप गांव निवासी जलेनद्र पासवान की पुत्री ममता के साथ हुई. शादी के कई महीनों बाद वह ममता को दमन ले गया, जहां प्राइवेट कंपनी मे नौकरी करने लगा और ममता को वहीं रखने लगा. वहां भी ममता के साथ वह अक्सर मारपीट करता था. नतीजतन ममता अपने एक रिश्तेदार के साथ भाग गई.

इसके बाद मे सुबेलाल ने तीसरी शादी चंद्रावती के साथ 2018 मे की जिसमें सामर्थ्य के अनुसार, दान दहेज भी दिया गया. मगर दहेज लोभी पति ने उसकी हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को जला दिया. अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं लोगों का कहना है कि तीसरी पत्नी की हत्या की जांच यदि सही तरीके से की जाए तो सुबेलाल की दहेज वाली साज‍िश का राज खुल सकता है.

Tags: Bihar News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें