औरंगाबाद. बिहार में रविवार को समाप्त हुए पंचायत चुनाव के बीच एक प्रत्याशी का तालिबानी चेहरा देखने को मिला है. मामला औरंगाबाद जिले से जुड़ा है. पंचायत चुनाव के 10 वें चरण के तहत कुटुंबा प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Elections) में हारे हुए एक प्रत्याशी को अपनी हार बर्दाश्त नहीं हुई. वो हार से इस कदर बौखला गया कि अपने क्षेत्र के दलित वोटरों के बीच जा पहुंचा और वहां जाकर उसने दो मतदाताओं के साथ मारपीट तो की ही, उठक बैठक भी कराई. इतने से भी उस दबंग मुखिया प्रत्याशी का जी नहीं भरा तो उसने उन दोनों से जबरन थूक भी चटवााया.
हालांकि मुखिया प्रत्याशी की इस तालिबानी हरकत को किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बड़ी ही तेज़ी से वायरल हुआ यह मामला कुटुंबा प्रखंड के सिंघना पंचायत के खरांटी टोले भुइयां बिगहा का है. हारा हुआ दबंग प्रत्याशी बलवंत सिंह है, जो यहां से मुखिया पद के लिये चुनाव लड़ा था, मगर वो हार गया और बौखलाहट में उसने यह शर्मनाक हरकत की.
जैसे ही वायरल हो रहा यह वीडियो डीएम सौरभ जोरवाल तथा एसपी कान्तेश कुमार मिश्र तक पहुंचा, दोनों ने इस पर त्वरित संज्ञान लिया और अम्बा थाना को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश देते हुए आरोपी बलवंत को गिरफ्तार करने का आदेश दिया.
डीएम के आदेश पर पुलिस ने दबंग को दबोचा
अम्बा पुलिस ने भी एसपी का आदेश तामील करने में देर नहीं की और बिना देर किये कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. बलवंत की इस शर्मनाक हरकत को देख सभी हैरान थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Assault with Dalit family, Aurangabad, Bihar Panchayat Chunaw, Bihar Panchayat Election, Viral video
लंगूर के सिर में फंसा लोटा, मदद के लिए 3 दिन तक खुद से चिपकाए घूमती रही बेचैन मां, देखें- Photos
IPL 2022: फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों को नहीं किया रीटेन, दमदार प्रदर्शन करके अपनी ही टीम पर पड़े भारी
Photos: उमरान मलिक का टीम इंडिया में चयन होने पर जम्मू-कश्मीर में जश्न, पिता ने कहा- देश का शुक्रगुजार हूं