बिहार का औरंगाबाद सदर अस्पताल जहां से बच्चा चोरी का मामला सामने आया है (फाइल फोटो)
औरंगाबद. बिहार के औरंगाबाद स्थित सदर अस्पताल (Sadar Hospital) की कुव्यवस्था अब आम लोगों के जीवन पर भारी पड़ने लगी है. अस्पताल के दलाल सरकारी व्यवस्था को नकारा बनाने में जी जान से जुटे हैं वहीं प्रबंधन है कि उसके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है. पिछले साल 20 नवंबर तथा 30 दिसंबर को प्रसव वार्ड से दो नवजातों (New Born Baby) की हुई अदला-बदली मामले की जांच चल ही रही थी कि एक बार फिर ऐसा ही एक मामला सामने आ गया है.
ताज़ा मामला सिमरा थाना क्षेत्र के बोदी बिगहा से जुड़ा है जहां के शैलेन्द्र कुमार की पत्नी बिमला देवी ने 28 जनवरी को सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया. डयूटी पर रही नर्स तथा अन्य स्वस्थ्यकर्मियों ने परिवार को प्रसव के बाद पुत्र रत्न की प्राप्ति की जानकारी दी. थोड़ी देर बाद शिशु को टीका लगाने और हीटिंग देने के बाद नवजात को उसकी मां विमला देवी के हवाले कर दिया गया. बाद में विमला तथा उसके परिजन कपड़े में ढंके उस बच्चे को लेकर घर चले आये तो दंग रह गए.
परिवार के लोगों ने बच्चे को देखा तो वो लड़के की जगह एक लड़की थी. भागे-भागे परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और तमाम संबंधित अधिकारियों से अदला-बदली मामले की शिकायत की लेकिन किसी ने उनकी एक नहीं सुनी. थक हार कर दो दिन बाद उन्होंने डीएम सौरभ जोरवाल से इसकी शिकायत की और न्याय की मांग की. डीएम ने भी मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल सिविल सर्जन डॉ अकरम अली को तलब किया और टीम का गठन कर विस्तृत जांच कर रिपॉर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.
डीएम की दखल के बाद हरकत में आया अस्पताल प्रबंधन मामले की जांच में तेज़ी से जुट गया है, हालांकि लोगों का कहना है कि इसकी अगर सघनता से और निष्पक्ष जांच की जाये तो एक बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है साथ ही कई सफेदपोश चेहरे भी बेनकाब हो सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, New born
रोहन मेहरा से किश्वर मर्चेंट तक, ऑन स्क्रीन निभाया भाई-बहन का किरदार, रियल लाइफ में एकदूजे से कर बैठे प्यार
19 की उम्र में उठ गया सिर से पिता का साया, पैसा कमाने मीलों चलते थे पैदल, बेहद गरीबी में बीता एक्टर का बचपन
हार्दिक पंड्या ने नहीं मानी चयनकर्ताओं की बात! बिना मैच खेले वापस घर लौटने को मजबूर हुआ स्टार बल्लेबाज